अपडेटेड 31 January 2025 at 18:00 IST
'दिल्ली में तकरार वाली नहीं तालमेल वाली सरकार चाहिए, आप-दा वाले को भगाना है', PM मोदी ने AAP पर बोला हमला
PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए द्वारका पहुंचे। द्वारका में उन्होंने 'आप-दा' पर जमकर हमला बोला।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

PM Modi Delhi Election Campaign: दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका में जनता के बीच पहुंचे। जनता के बीच पहुंचकर पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी और उसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल के ऊपर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने दिल्ली की जनता के बीच पहुंचकर आप को आप-दा कहकर संबोधित किया।
दिल्ली के द्वारका में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपने पहले कितने ही साल कांग्रेस को देखा, फिर दिल्ली पर AAP-दा वालों ने कब्जा कर लिया। आपने मुझे देश की सेवा करने का बार-बार अवसर दिया है, अब आप मुझे डबल इंजन सरकार बनाकर दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दें।"
दिल्ली को तकरार नहीं तालमेल वाली सरकार चाहिए: PM मोदी
दिल्ली के द्वारका में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बीते 11 साल में AAP-दा ने सबके साथ लड़ाई-झगड़ा ही किया है। ये केंद्र सरकार से लड़ते हैं, ये हरियाणा वालों के साथ लड़ते हैं, ये यूपी वालों के साथ लड़ते हैं, ये केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने देते हैं। अगर दिल्ली में यही AAP-दा वाले ही रहे, तो दिल्ली विकास में पीछे रह जाएगी और बर्बाद होती जाएगी।दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए, ताकि मिलजुल कर दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो। हमें मिलकर दिल्ली को लूट और झूठ की AAP-दा से मुक्त कराना है...AAP-दा वालों ने दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है, लूट लिया है। दिल्ली में घोटाले करके ये AAP-दा वाले कालेधन से देश के दूसरे राज्यों में राजनीति चमकाते हैं।"
CAG रिपोर्ट में AAP-दा के घोटालों का जिक्र: PM मोदी
कैग रिपोर्ट का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने आप को घेरते हुए कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही AAP-दा के भ्रष्टाचार पर और कड़ा प्रहार होगा। जिन्होंने दिल्ली को लूटा है, उन्हें लौटना पड़ेगा। विधानसभा के पहले सत्र में ही सीएजी की रिपोर्ट पेश की जाएगी। इस रिपोर्ट में AAP-दा सरकार के घोटालों का जिक्र है और वे इसे छिपाकर बैठी है।
Advertisement
आपदा वालों की नीयत क्या है ये आप सभी देख रहे हैं। ये सिर्फ अफवाहबाजी करते हैं। ये सिर्फ झूठ फैलाते हैं। चुनाव में अभी भी कुछ दिन बाकी हैं। ऐसा कोई झूठ का बम फोड़ देंगे, क्योंकि इन्हें यही तरीका आता है। मोदी सरकार जहां झुग्गी है वहीं पर पक्का मकान बनाकर दे रही है।
उन्होंने कहा कि मेरा अपना तो कोई घर नहीं है, लेकिन मेरा सपना है कि मैं हर गरीब को पक्का घर दूं। लेकिन यहां की AAP-दा सरकार पूरी ताकत से जुटी हुई है कि आपको पक्के घर न मिल पाएं। केजरीवाल के शीशमहल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि AAP-दा सरकार ने केंद्र सरकार के बनाए हुए हजारों घर दिल्ली के गरीबों को नहीं सौंपे हैं। अपने लिए करोड़ों का शीश महल बनवाने वालों को गरीब का ये दर्द कभी समझ नहीं आएगा। गरीबों के घर के लिए यहां भाजपा सरकार बननी जरूरी है।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 31 January 2025 at 18:00 IST