पब्लिश्ड 09:08 IST, February 5th 2025
Delhi Election: जिस महिला ने दिल्ली का निर्माण..., कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने मतदान के बाद मां को यादकर कही बड़ी बात
विधानसभा चुनाव के लिए नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने भी वोट डाला, इस दौरान उन्होंने अपनी मां को याद किया।

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए, 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में दिल्लीवासी अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं। सभी दलों के नेता भी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने वोटिंग सेंटर पर पहुंच रहे हैं और अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा ठोक रहे हैं। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी मां शीला दीक्षित को याद कर बड़ी बात कही।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी (AAP) तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस भी जीत का स्वाद चखना चाह रही है। दिल्ली में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। वहीं, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है। कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित भी अपने मताधिकारी का प्रयोग करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनता से बड़ी अपील की।
मतदाता विकास के लिए वोट करेंगे-संदीप दीक्षित
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, एक मतदाता के तौर पर मैंने देखा कि मेरे क्षेत्र में कौन अच्छा विधायक रहा है, कौन काम कर पाएगा, मैंने एक नागरिक के तौर पर वोट दिया है। आज दिल्ली के लोग उस महिला को याद कर रहे हैं जिसने दिल्ली का निर्माण किया। मतदाता विकास के लिए वोट करेगा। एक अच्छी दिल्ली के लिए वोट करेगा। जो दिल्ली को बेहतर दिल्ली बनाएगी।
699 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद
राष्ट्रीय राजधानी में आज करीब 1.56 करोड़ पात्र मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। यह विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय राजधानी की राजनीति को नया आकार देने वाला है, जिसमें 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है और चुनाव के लिए दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में बने 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में केवल 56 प्रतिशत मतदाताओं ने भाग लिया था। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
अपडेटेड 09:08 IST, February 5th 2025