अपडेटेड 5 February 2025 at 10:54 IST

'सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय का सिद्धांत अपनाकर करें वोट', दिल्ली के वोटर्स से मायावती की खास अपील

मायावती ने दिल्ली की जनता से मतदान कर अच्छी सरकार चुनने की अपील की। उन्होंने कहा कि 'पहले मतदान-फिर जलपान’ का संकल्प दोहराना जरूरी है।

Follow : Google News Icon  
BSP President Mayawati
बीएसपी अध्यक्ष मायावती | Image: Image:PTI

Mayawati on Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही लोग लाइनों में लगकर वोट डालते नजर आ रहे हैं। PM मोदी से लेकर अमित शाह, केजरीवाल समेत तमाम नेताओं ने दिल्ली के वोटर्स से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। इस बीच BSP प्रमुख मायावती ने भी दिल्ली चुनाव पर ट्वीट किया।

मायावती ने दिल्ली की जनता से मतदान कर अच्छी सरकार चुनने की अपील की। उन्होंने कहा कि 'पहले मतदान-फिर जलपान’ का संकल्प दोहराना जरूरी है।

मायावती ने की मतदाताओं से ये अपील

BSP प्रमुख ने दिल्ली चुनाव को लेकर एक्स पर पोस्ट कर कहा, "दिल्ली विधानसभा आमचुनाव हेतु आज हो रहे वोटिंग में 'पहले मतदान-फिर जलपान’ का संकल्प दोहराना जरूरी, ताकि देश के पवित्र संविधान व यहां के लोकतंत्र की जमीनी मजबूती के लिए बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर द्वारा नागरिकों को दिए गए वोट के अधिकार के बल पर अच्छी सरकार चुनी जा सके।"

उन्होंने आगे लिखा, "लोग जात-बिरादरी, धर्म, क्षेत्र व साम्प्रदाय आदि से मुक्त सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय का सिद्धान्त अपनाकर वोट करें, इसी में जन व देशहित निहित। बीएसपी ने यूपी में अपनी चार बार रही सरकार इसी के आधार पर चलाकर हर स्तर पर न्याय-युक्त कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करके दिखाया।"

Advertisement

70 में से 69 सीटों पर चुनाव लड़ रही BSP

दिल्ली में AAP-BJP और कांग्रेस की लड़ाई में BSP ने भी एंट्री मारी है। पार्टी ने 69 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे। दिल्ली चुनाव को लेकर हाल ही में मायावती ने दावा किया कि उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती से लड़ रही है। BSP पहले से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेगी। बशर्ते चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए और इसमें कोई गड़बड़ी न हो।

मिल्कीपुर उपचुनाव लड़ रहीं मायावती 

दिल्ली की 70 सीटों पर वोटिंग जारी है। दिल्ली के साथ साथ अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए भी आज वोटिंग हो रही है। इस सीट को लेकर सपा और BJP में आर-पार की जंग छिड़ी है। मिल्कीपुर से समाजवादी पार्टी (SP) के अजीत प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चंद्रभानु पासवान फैजाबाद हारने के बाद BJP के लिए मिल्कीपुर सीट साख का सवाल बनी हुई है। वहीं समाजवादी पार्टी भी इस सीट पर कब्जा जमाने की कोशिश में है। मायावती की BSP ने मिल्कीपुर सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Delhi Election: केजरीवाल ने तो हार मान ली... वोटिंग के बीच पप्पू यादव का तंज, PM मोदी को लेकर भी कह दी बड़ी बात

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 5 February 2025 at 10:54 IST