पब्लिश्ड 16:41 IST, February 3rd 2025
Delhi Elections: 'दिल्ली में खत्म होगा BJP का वनवास, दो तिहाई बहुमत से बनेगी सरकार', प्रचार के आखिरी दिन राजनाथ सिंह की दहाड़
Delhi Elections: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी का वनवास सिर्फ खत्म नहीं होगा बल्कि बीजेपी दो तिहाई वोट से बहुमत हासिल करेगी सरकार बनाएगी।

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है और 8 तारीख को नतीजे आएंगे। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ) ने भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो किया और वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा भी किया।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी का वनवास सिर्फ खत्म नहीं होगा बल्कि बीजेपी दो तिहाई वोट से बहुमत हासिल करेगी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार सरकार बनाएगी मुझे पक्का विश्वास है। दिल्ली के मुद्दे को लेकर हम जनता से वोट मांग रहे हैं। दिल्ली की जनता का सशक्तिकरण का मुद्दा है।
आम आदमी पार्टी की सरकार में लोग अपने आपको ठगा महसूस कर रहे- राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार में लोग अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। इस बार लोगों ने मन बना लिया है कि जो भारतीय जनता पार्टी, एनडीए के नेतृत्व की सरकार भारत को उच्च स्थान पर लाकर बैठा दिया है और वह पार्टी दिल्ली का विकास तेजी से कर सकती है। 2014 में हमारा भारत जो दुनिया और देश में इकोनॉमी के स्थान पर दुनिया में 11 नंबर पर था 7 वर्षों में ही जंप लेकर वह पांचवें स्थान पर आ गया है और सारी दुनिया की फाइनेंसियल फार्म्स ये दावा कर रही हैं कि 2027 आते-आते या भारत आर्थिक दृष्टि से इतना ताकतवर बनेगा की दुनिया की थर्ड ताकतवर कंट्री बन जाएगा।
जनता अब केजरीवाल की बात का विश्वास नहीं करेगी- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और गुंडागर्दी का कभी कोई रिश्ता नहीं रहा है। यदि आम आदमी पार्टी की बात करें तो आम आदमी पार्टी वह पार्टी है जिसके मुख्यमंत्री आवास में एक महिला कार्यकर्ता, अपनी सांसद स्वाति मालीवाल के साथ किस तरीके की बदतमीजी होती है और वह लोग गुंडागर्दी की बात करते हैं। अब केजरीवाल की बात पर दिल्ली की जनता विश्वास नहीं करने वाली है।
अपडेटेड 17:50 IST, February 3rd 2025