Advertisement

अपडेटेड 3 July 2025 at 22:01 IST

Bihar Elections: बिहार में ओवैसी ने कर दिया बड़ा खेला? महागठबंधन में शामिल होने की पेशकश, लालू के पाले में गेंद

बिहार में AIMIM चीफ ओवैसी बड़ा खेल करने वाले हैं। महागठबंधन में शामिल होने के लिए बिहार इकाई के अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने राजद को चिट्ठी लिखी है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Bihar Election 2025
बिहार चुनाव में ओवैसी करेंगे खेल? | Image: File Photo

बिहार चुनाव से पहले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा खेल कर दिया है। ओवौसी की पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की तरफ से अपनी किस्मत आजमाना चाहती है। तभी तो महागठबंधन में शामिल होने को लेकर AIMIM के बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव को चिट्ठी भी लिखी है।

AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष ईमान ने लेटर में लिखा है कि अग9र सेक्युलर वोटों को बंटने से रोकना है, तो AIMIM को महागठबंधन में शामिल करना जरूरी है। वरना वोटों के बंटने का सीधा फायदा सांप्रदायिक ताकतों को मिलता है। इसे 2025 में रोकना जरूरी है।

उन्होंने यह भी कहा कि 2020 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में AIMIM ने महागठबंधन का हिस्सा बनने की कोशिश की, लेकिन परिणाम अच्छा नहीं निकल पाया। बता दें, हाल ही में AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा था कि इस बार उनकी पार्टी सीमांचल से बाहर भी अपनी किस्मत आजमाना चाहती है।

बिहार चुनाव पर क्या बोले ओवैसी?

उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक पार्टी इस पर चुप है और सत्ता में आना चाह रहे हैं उनको जागना चाहिए। देखो मरने के बाद रोना बेकार है। तुम अभी राजनीतिक रूप से मरे नहीं हो, जिंदा रहने के लिए होश में आओ। अभी तक हमारे प्रदेश अध्यक्ष कोशिश कर रहे हैं कि BJP-NDA को सत्ता में आने से रोका जाए। हम अपना चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे। हमने 2 विधानसभा में अपना उम्मीदवार उतार दिया है। हमारा सीमांचल के बाहर भी लड़ने का प्लान है।

महागठबंधन में शामिल होने को लेकर क्या बोले ओवैसी?

महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा, "अख्तरुल ईमान हमारे बिहार के अध्यक्ष हैं, वो ये कोशिश कर रहे हैं, लोगों को पता नहीं है कि मैंने 5 साल पहले कोशिश की थी इनके 2 सांसदों से संसद में बात की थी। अभी भी अख्तरुल ईमान कोशिश कर रहे हैं। हम भी नहीं चाहते कि भाजपा वहां से जीते। ये उन पर निर्भर है वो अपना फैसला लेने के हकदार हैं।"

इसे भी पढ़ें: पुराने वाहनों को फ्यूल न देने के फैसले पर दिल्ली सरकार का यू-टर्न... पर्यावरण मंत्री ने आदेश पर रोक लगाने की मांग की

पब्लिश्ड 3 July 2025 at 22:01 IST