अपडेटेड 27 June 2025 at 18:51 IST

Bihar: विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप, कहा- मतदाता सूची से गरीबों के नाम हटाने की चल रही साजिश

विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने बड़ा आरोप लगाया है कि मतदाता सूची से गरीब लोगों के नाम हटाने की साजिश रची जा रही है।

Follow : Google News Icon  
Tejashwi also issued a sharp warning to regional parties supporting the bill, saying their “real faces” have now been exposed to the public.
बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी का बड़ा आरोप | Image: X

बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियां चुनाव की रणनीति बनाने में लगे हैं। इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता पार्टी के नेता तेजस्वी यादव ने वोटिंग लिस्ट को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से गरीबों के नाम हटाने की साजिश रची जा रही है।

तेजस्वी यादव ने कहा, "चुनाव आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण की घोषणा की है।इसका मतलब है कि 8 करोड़ बिहारियों की मतदाता सूची को दरकिनार कर दिया गया है और एक नई सूची बनाई जाएगी। चुनाव से 2 महीने पहले ऐसा क्यों किया जा रहा है? क्या 25 दिनों के भीतर आठ करोड़ लोगों की मतदाता सूची बनाना संभव है?"

गरीबों के मतदान का अधिकार छीनना चाहती है सरकार

उन्होंने आगे कहा कि मांगे गए दस्तावेज ऐसे हैं जो गरीबों के पास शायद ही हों। हमारा प्रतिनिधिमंडल इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से संपर्क करेगा। वे चाहते हैं कि गरीबों का नाम मतदाता सूची से हटा दिया जाए। वे समाज के गरीब तबके से वोट देने का अधिकार छीनना चाहते हैं।

सीएम नीतीश के पेशन वाले ऐलान पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "सीएम अचेत अवस्था में हैं, थके हुए हैं। अब बिहार को आगे ले जाने ते लिए उनकी कोी सोच नहीं रह गई है। बिहार को कैसे आगे ले जाएंगे? कैसे अव्वल राज्यों में लेकर जाएंगे? जो उनके दो डिप्टी सीएम हैं, उन्हें तेजस्वी या लालू जी को गाली देने से फुर्सत ही नहीं है। एक लाउड माउथ हैं, एक फाउल माउथ हैं। हमारी मांग लगातार रही है। हमने वबिहारवासियों को नए साल पर एक चिट्ठी भी लिखी थी। बिहार में कई जगह कैंपेन करके अपनी योजनाओं का प्रचार किया। हमने सरकार से मांग की थी कि बजट जो आने वाला है, उसमें माई-बहन योजनाया वृद्धा पेंशन हैं, उसे जोड़ा जाए।"

Advertisement

टेंशन में पेंशन बढ़ा रही सरकार: तेजस्वी यादव

उन्होंने आगे कहा कि आश्चर्य की बात है कि केवल घोषणा हुई, लेकिन बजट में प्रावधान नहीं है। पेंशन बढ़ाने का बजट में प्रोविजन नहीं है। आपने जो ये बजट बनाया, जब करना था तो उसी में क्यों नहीं किया। ये नकलची बने हुए हैं, हमलोगों की नकल कर रहे हैं। अभी तो सरकार को और घेरेंगे। सरकार को नाक रगड़कर मजबूर किया जाएगा, और इन योजनाओं को लागू करना पड़ेगा। पहले सिलेंडर 500 का मिलता था, अब 1200 का मिल रहा है। तो आप 700 घटाकर फिर से 500 कर दो। क्योंकि यह तेजस्वी का ऐलान है, इसलिए सरकार टेंशन में पेंशन बढ़ा रही है। हमारी घोषणाओं की नकल उन्होंने की है। हम बिहार के लोगों को कहना है कि हमने 1500 रुपए की घोषणा की है, तो वो जरूर देंगे। लेकिन अगर महंगाई बढ़ता रहेगा, तो उस हिसाब से भी हम आगे बढ़ेंगे।
 

इसे भी पढ़ें: एक TMC का नेता और 2 छात्र, पश्चिम बंगाल में 3 दरिंदों पर छात्रा से गैंगरेप का आरोप, छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 27 June 2025 at 18:13 IST