Advertisement

Updated April 29th, 2024 at 11:08 IST

Somwar Vrat Udyapan: बिना उद्यापन के नहीं मिलेगा सोमवार व्रत का फल, जानिए नियम और सही उद्यापन विधि

Somwar Vrat Udyapan Vidhi: अगर आप सोमवार व्रत का उद्यापन करना चाहते हैं तो आपको इसकी विधि नोट कर लेनी चाहिए।

Reported by: Kajal .
Shiv
सोमवार व्रत उद्यापन विधि | Image:Pixabay
Advertisement

Somwar Vrat Udyapan Vidhi: सनातन धर्म में सोमवार के दिन का खास महत्व होता है। माना जाता है कि सप्ताह की शुरुआत का पहला दिन सोमवार होने की वजह से इसे मांगलिक कार्यों के लिए बेहद शुभ माना जाता है। हिंदू धर्म में इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा और व्रत किए जाने का विधान है।

मान्यता है कि भगवान शिव भक्तों के थोड़े प्रयासों से ही प्रसन्न हो जाते हैं, इसलिए उन्हें भोलेनाथ भी कहा जाता है। कहते हैं कि अगर एक बार महादेव प्रसन्न हो गए तो वह अपने भक्त की हर मनोकामना पूरी करते हैं। ऐसे में अगर आप भी सोमवार के दिन भगवान शिव का व्रत करते हैं तो आपको इस व्रत के उद्यापन के बारे में भी जान लेना चाहिए। चलिए जानते हैं कि आप सोमवार के व्रत का उद्यापन कब और किसी विधि के साथ कर सकते हैं।

Advertisement

कब से शुरू करें सोमवार का व्रत? (Kab Shuru Karein Somwar Ka Vrat)

भगवान भोले को प्रसन्न करने के लिए आप सोमवार का व्रत श्रावण मास के किसी भी सोमवार से शुरू कर सकते हैं। लेकिन अगर आप किसी कारणवश श्रावण मास में ये व्रत शुरू नहीं कर पाते हैं तो आप चैत्र वैशाख, कार्तिक और मार्गशीर्ष के महीने में भी सोमवार के व्रत की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं, सावन सोमवार का व्रत हमेशा इन महीनों के शुक्लपक्ष के पहले सोमवार से शुरू करना काफी शुभ माना जाता है। इस बात का खास ध्यान रखें कि भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए आपको 16 सोमवार का व्रत करना चाहिए।

Advertisement

कब करें सोमवार के व्रत का उद्यापन? (Somwar Vrat Udyapan)

सोमवार के व्रत का उद्यापन करने से ही आपको इसका पूरा फल मिलेगा। ऐसे में आप किसी भी महीने के सोमवार के दिन इस व्रत का उद्यापन कर सकते हैं। सोमवार के व्रत का उद्यापन करने के लिए सावन, कार्तिक, वैशाख, ज्येष्ठ और मार्गशीर्ष महीने का सोमवार अति शुभ माना गया है।

Advertisement

सोमवार व्रत उद्यापन सामग्री (Somwar Vrat Udyapan Samagri)

  • शिवजी और माता पार्वती की मूर्ति या तस्वीर
  • लकड़ी की चौकी
  • चंदन
  • गंगालजल
  • घी
  • लाल कपड़ा
  • फूल
  • दीपक
  • अक्षत
  • बेलपत्र
  • पान
  • सुपारी
  • फल
  • रोली
  • मौली
  • धूप
  • कपूर
  • बाती
  • पंचामृत बनाने के लिए दूध, दही, शहद, घी, मिश्री या गुड़

सोमवार व्रत की उद्यापन विधि (Somwar Vrat Udyapan Vidhi)

  • सोमवार व्रत का उद्यापन करने के लिए सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें।
  • पूजा शुरू करने से पहले पूजास्थल को गंगाजल छिड़कर शुद्ध करें।
  • इसके बाद एक चौकी पर लाल रंग का साफ कपड़ा बिछाकर भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।
  • भगवान शिव को चंदन का तिलक लगाएं और माता पार्वती को सिंदूर कुमकुल लगाएं।
  • धूप-दीप जलाकर उन्हें फूल, फल, पान, सुपारी, मौली आदि चीजें अर्पित करें।
  • इसके साथ ही भोलेनाथ को बेलपत्र, धतूरा, भांग आदि भी अर्पित करें।
  • अब शिवजी और माता पार्वती को पंचामृत का भोग लगाएं।
  • इसके बाद शिवजी की आरती कर मनचाहा फल पाने की कामना करें।
  • पूजा के बाद किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद को भोजन, दक्षिणा या वस्त्र दान कर उद्यापन को पूरा करें। 

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशियों को बिजनेस में होगा मुनाफा, इनका दिन रहेगा कष्टकारी, पढ़ें राशिफल

Advertisement

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published April 29th, 2024 at 07:09 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

13 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo