अपडेटेड 12 May 2025 at 19:24 IST

BREAKING: पाकिस्तान की बढ़ जाएगी टेंशन, भारत के दोस्त रूस ने ऑफर किया S-500 मिसाइल सिस्टम! S-400 को भी नहीं भेद पाया PAK, VIDEO

भारत की ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु सुरक्षा ने समय रहते इन हमलों को नाकाम कर दिया।

Follow : Google News Icon  

Russia Offers S-500 Air Defense System to India: भारत द्वारा हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय एयर स्ट्राइक्स ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों और एयरबेसों को भारी नुकसान पहुंचाया है। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु सुरक्षा ने समय रहते इन हमलों को नाकाम कर दिया। इन हमलों को विफल करने में भारत के पास मौजूद रूस निर्मित S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने निर्णायक भूमिका निभाई। इसे भारत का ‘सुदर्शन चक्र’ कहा जा रहा है, जिसने दुश्मन के मंसूबों को धराशायी कर दिया। अब रूस ने एक बार फिर से S-400 के बड़े असर को देखते हुए भारत को अपडेटेड एस-500 मिलकर बनाने का बड़ा सामरिक ऑफर दिया है।


हालांकि सुरक्षा के मामलों को देखते हुए इस प्रस्ताव की पूरी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि यह रक्षा सहयोग को और गहरा करने की दिशा में एक अहम कदम हो सकता है। पाकिस्तान के साथ संघर्ष में भारत के लिए S-400 आसमानी ढाल बनकर सामने आई। पाकिस्तान ने एक ही दिन भारत के 15 शहरों पर मिसाइलें छोड़ीं थीं, लेकिन ये मिसाइलें हवा में ही ट्रैक कर मार गिराईं गईं। भारत ने रूस से लाए गए S-400 रक्षा कवच सुदर्शन चक्र से इन सभी मिसाइलों को ट्रैक कर आसमान में ही ध्वस्त कर दिया था। अगर ऐसे में भारत को नया अपडेटेड वर्जन का S-500 रक्षा कवच मिल जाएगा तो फिर तो दुश्मन देशों को भारत की तरफ आंख उठाने से पहले भी सोचना पड़ेगा।


S-400 के बाद S-500 एयर डिफेंस सिस्टम की एंट्री!

रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत को पूरी दुनिया ने न सिर्फ सुना, बल्कि देखा भी। अब वही ताकत भारत ने भी दिखा दी है। पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों को भारतीय वायु सुरक्षा ने नाकाम कर दिया, और इसमें अहम भूमिका निभाई S-400 ने। इस सफलता ने एक बार फिर S-400 को भारत की 'आसमान की ढाल' साबित कर दिया है, लेकिन अब जो खबर आ रही है, वह पाकिस्तान के लिए और भी डरावनी हो सकती है। रूस का अगली पीढ़ी का एयर डिफेंस सिस्टम S-500 अब दुनिया के सामने आने को तैयार है। यह S-400 से भी अधिक एडवांस और घातक है। बेहतर रेंज, तेज़ रिएक्शन टाइम, और अंतरिक्ष से आने वाले खतरों को भी नष्ट करने की क्षमता से लैस। अगर भारत को आने वाले समय में S-500 की आपूर्ति होती है, तो यह देश की वायु रक्षा को नई ऊंचाई पर पहुंचा देगा। पाकिस्तान जैसे देशों के लिए यह एक रणनीतिक झटका होगा, क्योंकि S-500 की मौजूदगी से भारत का हवाई कवच लगभग अभेद्य हो जाएगा।


रूस ने दिया भारत के साथ प्रोडक्शन का प्रस्ताव

भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को एक नई ऊंचाई पर ले जाते हुए रूस ने भारत के साथ मिलकर अत्याधुनिक S-500 एयर डिफेंस सिस्टम के संयुक्त उत्पादन का प्रस्ताव दिया है। यह प्रस्ताव न केवल सैन्य सहयोग को गहरा करता है, बल्कि भारत की एयर डिफेंस क्षमता को भी मजबूत कर सकता है। रूस की ओर से यह कदम भारत के प्रति उसके मजबूत और पारंपरिक सहयोग का एक और प्रमाण माना जा रहा है। S-500 सिस्टम रूस की सबसे उन्नत हाइपरसोनिक मिसाइल रोधी प्रणाली मानी जाती है, जो अंतरिक्ष तक से आने वाले खतरों को भी बेअसर कर सकती है। यदि यह समझौता होता है, तो भारत को तकनीकी साझेदारी के साथ-साथ स्थानीय उत्पादन और आत्मनिर्भरता में भी मजबूती मिलेगी। यह प्रस्ताव ऐसे समय आया है जब भारत अपनी स्ट्रैटजिक डिफेंस क्षमता को स्वदेशीकरण और तकनीकी सहयोग के जरिए विस्तार देने की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ा रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः S-400: पाकिस्तान से निपटने के लिए भारत का ये सुदर्शन चक्र काफी! एक बार में छोड़ता है 72 मिसाइल, बॉर्डर पर दिखाया अपना जलवा

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 12 May 2025 at 19:24 IST