अपडेटेड 30 August 2025 at 18:03 IST
22 मिनट में पाकिस्तान का कर दिया था काम तमाम, ऑपरेशन सिंदूर वाले ड्रोन की कंपनी में पहुंचे राजनाथ सिंह, UP को लेकर कही ये बड़ी बात
Rajnath Singh in Noida: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा. "पहले हमें drones बाहर से import करने पड़ते थे, लेकिन आज हम इसे खुद design, develop और manufacture कर रहे हैं। हमारी इस प्रगति में, अनेक entrepreneurs ने बड़ा महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।"
- डिफेंस न्यूज
- 5 min read

Rajnath Singh in Noida: आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नोएडा स्थित राफे एमफिब्र कंपनी पहुंचे हैं। यहां उनका स्वागत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। वे यहां रक्षा उपकरण और ड्रोन निर्माण इकाई के उद्घाटन समारोह में शामिल होने आए। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह वही कंपनी है, जिसके ड्रोन्स का इस्तेमाल भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किया था।
इस खास मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी हम सबने देखा, कि जब संकल्प, साहस और विज्ञान एक साथ मिलते हैं, तो असंभव भी संभव हो जाता है। उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेनाओं ने 22 मिनट के अंदर आतंकवादियों को और उनके सरपरस्तों को जो आईना उन्हें दिखाया, उसकी उन लोगों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।" रक्षा मंत्री ने इन बातों के द्वारा यह बता दिया कि भारत ने मात्र 22 मिनट में पाकिस्तान काम तमाम कर दिया था।
ऑपरेशन सिंदूर आत्मनिर्भर भारत और हमारे वैज्ञानिकों व युवाओं के नवाचार की भी कहानी - राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर, अगर एक तरफ हमारी सेनाओं की वीरता की कहानी है, तो वहीं दूसरी तरफ आत्मनिर्भर भारत और हमारे वैज्ञानिकों व युवाओं के नवाचार की भी कहानी है। मुझे गर्व है कि हमारे सशस्त्र बलों ने इतनी तेजी से हमारे युवाओं और हमारी इंडस्ट्रीज द्वारा बनाए गए इन उपकरणों को अपनाया।"
उन्होंने आगे कहा, “हमने एक ओर बड़ी कंपनियों को सहयोग देकर, हमने उनकी क्षमता को और मजबूत किया, वहीं दूसरी ओर start-ups और young innovators को भी आमंत्रित किया, ताकि वे अपनी नई सोच और नई तकनीक के दम पर, रक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सकें।”
Advertisement
ये उपलब्धियां भारत की वैश्विक पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगी - रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने Technology Development Fund शुरू किया, National Research Foundation की स्थापना की और DRDO व अन्य research organizations को, नए संसाधन और सहयोग दिया। Idex और ADITI जैसी schemes launch की। हमने यह सब इस सोच के साथ किया, कि आज जिन startups को अवसर दिया जा रहा है, वही आने वाले 15–20 वर्षों में ऐसी उपलब्धियां हासिल करेंगे, जो भारत की वैश्विक पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगी।
उन्होंने बताया, "iDEX स्कीम, देश में रक्षा क्षेत्र में, नवाचार और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने वाली अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है। हमारी सरकार के जो initiatives हैं, वो उन युवाओं को मौका दे रहे हैं, जो defence और innovation के क्षेत्र में, वैश्विक मंच पर भारत को सिरमौर बनने की क्षमता रखते है।
Advertisement
पहले हमें drones बाहर से import करने पड़ते थे - रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा. "पहले हमें drones बाहर से import करने पड़ते थे, लेकिन आज हम इसे खुद design, develop और manufacture कर रहे हैं। हमारी इस प्रगति में, अनेक entrepreneurs ने बड़ा महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।" उन्होंने बताया कि आज drones का इस्तेमाल, उन जगहों पर भी किया जा रहा है, जहां बड़े equipment नहीं पहुंच सकते। रूस और यूक्रेन के बीच के conflict में भी, आपको drones का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल देखने को मिल रहा होगा। इसलिए आज के युग में, drones के importance को समझना और drones को, war tactics में inculcate करना अत्यंत आवश्यक हो गया है।"
UP को लेकर कही ये बड़ी बात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज जितने भी बड़े-बड़े innovation हो रहे हैं, चाहे वो start-ups हों, manufacturing units हों या high-tech solutions की बात हो, नोएडा (यूपी) हर जगह अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने आगे कहा, "अभी मैंने plant visit किया और वहां मैंने देखा कि, चाहे Engine test BED हो, चाहे metal additive manufacturing facility हो, चाहे 2800°C तक जाने वाले furnaces हों, Advanced composite polymer manufacturing centre हो, payload drop drones हों, swarm drones हों, और precision guided Missile drones हो, ये सभी state of the art, तथा बड़े ही उन्नत किस्म के reliable equipment हैं, जो भारत की defence capability को और भी मजबूत करेंगे।"
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 30 August 2025 at 18:03 IST