अपडेटेड 25 November 2025 at 20:23 IST

आसमान पर पाबंदी या उड़ानों की रफ्तार पर पड़ेगा असर... एक और 'ताकतवर' मिसाइल दागने वाला है भारत? NOTAM जारी होते ही पाकिस्तान में हड़कंप!

भारत ने 6-8 दिसंबर तक बंगाल की खाड़ी के ऊपर 14,000 किलोमीटर के इलाके में नो-फ्लाई जोन नोटिस जारी किया है।

Follow : Google News Icon  
IADWS missile system
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: DRDO/X

भारत ने 6-8 दिसंबर तक बंगाल की खाड़ी के ऊपर 14,000 किलोमीटर के इलाके में नो-फ्लाई जोन नोटिस जारी किया है। इसका कारण एक संभावित मिसाइल टेस्ट बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि जिस इलाके के लिए NOTAM जारी किया गया है, उसकी रेंज से पता चलता है कि भारतीय सेना उस इलाके में एक ताकतवर सुपरसोनिक मिसाइल का टेस्ट कर सकती है।

जुलाई में 24 घंटे के अंदर तीन बड़े मिसाइल सिस्टम का सफल टेस्ट

इस साल की शुरुआत में, भारत ने अपने मिसाइल प्रोग्राम में काफी तरक्की की। जुलाई में 24 घंटे के अंदर तीन बड़े मिसाइल सिस्टम का सफल टेस्ट किया। इनमें न्यूक्लियर-कैपेबल शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-II और अग्नि-I, साथ ही एडवांस्ड सरफेस-टू-एयर मिसाइल आकाश प्राइम शामिल थे, जिससे पता चलता है कि भारत अपनी स्ट्रेटेजिक फायरपावर को मजबूत करने पर ध्यान दे रहा है।

मिसाइल टेस्ट का यह सिलसिला ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की सफलता के बाद हुआ, जहां आकाश सिस्टम ने भारत की ओर आने वाले ड्रोन और मिसाइलों को रोकने में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement

क्या है NOTAM?

NOTAM या नोटिस टू एयर मिशन एक ऑफिशियल अलर्ट है जो पायलट, एयरलाइन और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को तब जारी किया जाता है जब कोई जरूरी जानकारी होती है, जो किसी फ्लाइट की सेफ्टी या प्लानिंग पर असर डाल सकती है।

इन नोटिस का इस्तेमाल कुछ समय के बदलावों या खतरों के बारे में बताने के लिए किया जाता है। इनमें रनवे बंद होना, एयरस्पेस पर रोक, इक्विपमेंट में खराबी, ज्वालामुखी की राख का अलर्ट या कोई और ऐसी जानकारी शामिल हो सकती है, जिसके बारे में पायलट को उड़ान भरने से पहले पता होना चाहिए।

Advertisement

NOTAM यह पक्का करने में मदद करते हैं कि सभी फ्लाइट सुरक्षित रूप से चलें। रियल-टाइम अपडेट देकर, वे पायलट और एयरलाइन को जरूरत पड़ने पर रूट, शेड्यूल या ऊंचाई बदलने की सुविधा देते हैं।

ये भी पढ़ेंः T20 World Cup 2026: 15 फरवरी को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, शेड्यूल जारी

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 25 November 2025 at 20:17 IST