sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 22:40 IST, February 5th 2025

J&K: अमित शाह का आदेश मिलते ही एक्शन में सेना, बारामूला से भारी मात्रा में गोला-बारुद बरामद

सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने उरी सेक्टर से एक खोखले देवदार के पेड़ से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Huge amount of ammunition recovered from Baramulla
बारामूला से भारी मात्रा में गोला-बारुद बरामद | Image: Republic

Anti-Terror operation: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को सभी सुरक्षा एजेंसियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तेज करने का निर्देश दिया, ताकि शून्य घुसपैठ के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। इसका सीधा असर बारामूला में देखने को मिला। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।

भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बारामूला में रामपुर के आंगन पथरी क्षेत्र में एक संयुक्त खोज अभियान शुरू किया गया था। जिसमें सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने उरी सेक्टर के अंगन पथरी वन क्षेत्र में एक खोखले देवदार के पेड़ से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। तलाशी के दौरान-

  • 03 - AK-47 राइफल्स
  • 11 - AK मैगजीन
  • 292 - AK राउंड
  • 01 - UBGL (Under Barrel Grenade Launcher)
  • 09 - UBGL ग्रेनेड
  • 02 - हैंड ग्रेनेड

अमित शाह ने की उच्च स्तरीय बैठक 

अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर दो दिन में 2 उच्च स्तरीय समीक्षा बैठकें की हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के निरंतर और समन्वित प्रयासों के कारण केंद्र शासित प्रदेश में आतंक की कमर टूट रही है। उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों से घुसपैठ और आतंकवादी कृत्यों पर सख्ती के साथ और अधिक कठोर कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसका लक्ष्य आतंकवादियों के अस्तित्व को जड़ से उखाड़ फेंकना होना चाहिए।

आतंकवाद मुक्त जम्मू-कश्मीर के लक्ष्य के लिए मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ 'कत्तई बर्दाश्त नहीं' की नीति पर जोर दिया। सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने और आतंकवाद को खत्म करने के लिए तालमेल से काम करना जारी रखने का निर्देश दिया। गृह मंत्री ने कहा कि मादक पदार्थ तस्करी का नेटवर्क घुसपैठियों और आतंकवादियों को उनकी गतिविधियों को अंजाम देने में मदद कर रहा है।

ये भी पढ़ें: P-MARQ EXIT POLL: किसे सीएम बनाना चाहती है दिल्ली की जनता? केजरीवाल को लेकर क्या है राय, जानें कौन है पहली पसंद

अपडेटेड 23:18 IST, February 5th 2025