अपडेटेड 17 November 2025 at 12:11 IST

'ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ ट्रेलर था, फिल्म अभी शुरू भी नहीं हुई', दिल्ली ब्लास्ट के बाद आर्मी चीफ ने पाकिस्तान को दी चेतावनी; कहा- PAK को दिखाएंगे औकात

दिल्ली ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इसके पीछे पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका सामने आ रही है। इस बीच भारत के आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान के लिए चेतावनी जारी की है।

Follow : Google News Icon  
'If Pakistan Wants To Exist Geographically, Must Stop Cross-Border Terrorism or India Will Not Show Restraint in 'Sindoor 2.0': Army Chief General Upendra Dwivedi
General Upendra Dwivedi | Image: ANI

दिल्ली ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इसके पीछे पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका सामने आ रही है। इस बीच भारत के आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान के लिए चेतावनी जारी की है।

आपको बता दें कि लाल किले के पास हुए इस कार ब्लास्ट में 13 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, जबकि करीब 25 अन्य घायल हो गए थे।

उपेंद्र द्विवेदी ने क्या कहा?

आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा, ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था जो 88 घंटों में खत्म हो गया। हम भविष्य में किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं। अगर पाकिस्तान मौका देता है, तो हम उसे पड़ोसी देश के साथ जिम्मेदारी से पेश आना सिखाएंगे।"

उन्होंने कहा, "खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते। बातचीत और आतंक साथ-साथ नहीं चल सकते। जो लोग आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, हम उन्हें जवाब देंगे। भले ही हमारे पास कोई 'बेजान पत्र' हो, हम जानते हैं कि वह कहां से आया है।"

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने चीन के संबंधों पर भी बात की। आर्मी चीफ ने कहा कि अक्टूबर 2024 से, राजनीतिक नेताओं के बीच बातचीत के बाद भारत-चीन संबंधों में सुधार हुआ है। दोनों पक्ष संघर्ष समाधान की तलाश में हैं। अगर हमारे पास स्पष्ट राजनीतिक दिशा है, तो इससे मदद मिलती है।

दिल्ली ब्लास्ट की जांच कहां तक पहुंची?

दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास हुए एक घातक कार बम विस्फोट के एक हफ्ते से भी ज्यादा समय बाद जांच टीमों ने विस्फोट के आत्मघाती हमलावर के एक प्रमुख सहयोगी को गिरफ्तार करके एक और बड़ी सफलता हासिल की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को कश्मीर के रहने वाले आमिर राशिद अली नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। आपको बता दें कि गिरफ्तार आमिर को NIA पटियाला हाउस कोर्ट में आज पेश किया गया है।

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पंपोर के संबूरा निवासी आमिर राशिद अली को दिल्ली में एक बड़े तलाशी अभियान के बाद गिरफ्तार किया गया।  एनआईए के अनुसार, अली उस वाहन को खरीदने में मदद के लिए राजधानी आया था जिसे बाद में एक वाहन-जनित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में बदल दिया गया था। आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी ने अपने नाम पर रजिस्टर्ड हुंडई i20 कार का इस्तेमाल विस्फोट के लिए किया था। एजेंसी ने आगे बताया कि फोरेंसिक विश्लेषण से पुष्टि हुई है कि फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय में जनरल मेडिसिन का सहायक प्रोफेसर और पुलवामा निवासी उमर उन नबी ही दिल्ली में विस्फोट करने वाली बम लदी कार का ड्राइवर था। 

ये भी पढ़ेंः सऊदी अरब में बस-टैंकर की टक्कर में करीब 40 भारतीयों की मौत

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 November 2025 at 11:29 IST