अपडेटेड 16 June 2024 at 17:09 IST

'जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को कुचलें, समर्थकों पर हो कड़ी कार्रवाई'; एक्शन में अमित शाह

Jammu and Kashmir: गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर सुरक्षा ग्रिड को निर्देश दिया कि आतंकवाद को कुचलें और आतंकवाद समर्थकों पर कड़ी कार्रवाई करें।

Follow : Google News Icon  
Jammu and Kashmir Security Review
एक्शन में अमित शाह | Image: PTI

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में हुई कई आतंकी घटना और अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर नई दिल्ली में रविवार को हाई लेवल मीटिंग हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में हाल में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर रविवार को क्षेत्र के सुरक्षा हालात की समीक्षा की। गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर सुरक्षा ग्रिड को निर्देश दिया कि जम्मू क्षेत्र में उभरते आतंकवाद को कुचलने और किसी भी कीमत पर इसे फिर से पनपने नहीं देने का निर्देश दिया, साथ ही यात्रा के लिए पूर्ण सुरक्षा कवर पर जोर दिया।

नॉर्थ ब्लॉक में हुई इस उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता अमित शाह कर रहे थे। इस बैठक में  NSA अजीत डोवाल, आर्मी चीफ और जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा शामिल हुए। इससे तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसी मुद्दे पर एक बैठक की थी। जिसमें उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया था। नई दिल्ली में रविवार को हुई केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा में अमरनाथ यात्रा के लिए पूर्ण सुरक्षा कवर, यात्रा मार्गों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था, राजमार्गों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने, जम्मू-कश्मीर में सभी तीर्थस्थलों, पर्यटन स्थलों पर चौकसी बरतने पर जोर दिया। 

दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के अधिकारी शामिल

नई दिल्ली में हुई इस बैठक में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, आईबी निदेशक तपन डेका, सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल सिंह शामिल हुए। बैठक में जम्मू-कश्मीर से एलजी सिन्हा, मुख्य सचिव अटल डुलू, डीजीपी आरआर स्वैन, विजय कुमार, एडीजीपी (एलएंडओ), जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और खुफिया अधिकारियों ने हिस्सा लिया। 

अमित शाह ने मांगी रिपोर्ट

आतंकवादियों ने पिछले चार दिनों में जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार स्थानों पर हमले किए, जिनमें 9 तीर्थयात्रियों और सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई, 7 सुरक्षाकर्मी और कई अन्य घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने हाल ही में आतंकवादी हमलों में हुई तेजी पर और जम्मू क्षेत्र में मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को जम्मू में सक्रिय आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Advertisement

कठुआ जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ। आतंकवादियों ने 9 जून को तीर्थयात्रियों की एक बस पर उस समय गोलीबारी की जब यह शिव खोरी मंदिर से कटरा की ओर जा रही थी। गृह मंत्री ने शिव खोरी यात्रियों पर हुए हमले पर चिंता व्यक्त की है। 

ये भी पढ़ें: उपचुनाव में हाथ मिलाएंगे UP के 'दो लड़के', 10 विधानसभा सीटों की लड़ाई; BJP के लिए होगा एक और टेस्ट 

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 16 June 2024 at 16:44 IST