अपडेटेड 12 February 2025 at 18:51 IST
पश्चिम बंगाल में 4 प्रतिशत बढ़ा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, ममता सरकार ने पेश किया 3.89 लाख करोड़ रुपये का बजट
पश्चिम बंगाल सरकार ने बजट में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया है। इससे राज्य कर्मचारियों के लिए कुल महंगाई भत्ता 18 प्रतिशत हो जाएगा।
- बिजनेस न्यूज
- 2 min read

West Bengal budget 2025: पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 3.89 लाख करोड़ रुपये का बजट किया है। इस बजट में ममता बनर्जी सरकार ने सामाजिक कल्याण, ग्रामीण विकास और बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान देने के साथ ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 4 प्रतिशत बढ़ाकर खुश कर दिया है।
सरकार ने अपने बजट में बुनियादी ढांचे तथा कृषि विकास परियोजनाओं की घोषणा की, जिसमें ग्रामीण संपर्क, नदी कटाव नियंत्रण तथा कृषि सहायता पहलों के लिए विशेष धनराशि आवंटित की गई है। वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य भट्टाचार्य ने अन्य एक महत्वपूर्ण घोषणा में कहा कि राज्य सरकार एक अप्रैल 2025 से महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रतिशत की वृद्धि करेगी। इससे राज्य कर्मचारियों के लिए कुल महंगाई भत्ता 18 प्रतिशत हो जाएगा। इससे बढ़ती महंगाई के बीच उन्हें आवश्यक राहत मिलेगी।
गंगासागर सेतु परियोजना के लिए 500 करोड़
राज्य का बजट पेश होने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और BJP पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गंगासागर मेले के लिए कोई फंड नहीं दिया है। मुख्य भूमि को सागर द्वीप से जोड़ने वाली नदी पर प्रस्तावित 5 किलोमीटर लंबे पुल गंगासागर सेतु के लिए इस परियोजना के लिए 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट आवंटित किया गया है।
राज्य बजट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बंगाल की वैध बकाया रकम जारी नहीं कर रही है। उत्तर प्रदेश की BJP सरकार महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों की सही संख्या नहीं बता रही। BJP सरकार ने इतना प्रचार किया कि बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ में पहुंचे, लेकिन वहां उचित व्यवस्था नहीं की गई। ममता बनर्जी ने दावा किया कि केंद्र के बजट में केवल वादे होते हैं, हम अपने राजस्व से धन आवंटित करते हैं।
Advertisement
'अगले साल BJP पेश करेगी बजट'
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल बजट 2025 पर कहा कि, “यह पूरी तरह से उद्योग विरोधी, जनविरोधी और युवा विरोधी बजट है। बंगाल में 2 करोड़ से अधिक युवा बेरोजगार हैं, लेकिन बजट में रोजगार की कोई घोषणा नहीं। यह इस सरकार का आखिरी बजट है और अगले साल BJP का बजट पेश होगा। 20 साल बाद ओडिशा और 27 साल बाद दिल्ली में जय जगन्नाथ हो गया है। अब बंगाल की बारी है।”
ये भी पढ़ें: CPI: जनवरी में मिली महंगाई से राहत! खुदरा महंगाई दर घटी, आधिकारिक आंकड़ा 4.31 फीसदी पहुंचा
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 12 February 2025 at 18:02 IST