अपडेटेड 12 February 2025 at 18:42 IST
CPI: जनवरी में मिली महंगाई से राहत! खुदरा महंगाई दर घटी, आधिकारिक आंकड़ा 4.31 फीसदी पहुंचा
अगर हम पिछले साल जनवरी महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति की बात करें तो ये 5.1 फीसदी थी जो कि इस साल जनवरी से ज्यादा थी।
- बिजनेस न्यूज
- 2 min read

Decrease CPI inflation in January 2025: जनवरी में खुदरा महंगाई से देश की जनता को कुछ राहत मिली है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर में जहां 5.22 फीसदी रहा वहीं जनवरी महीने में ये घटकर 4.31 फीसदी पर आ पहुंची। मुद्रास्फीति में ये कमी मुख्य रूप से खाने-पीने के सामान में हुई कमी के बाद आई है। वहीं अगर हम पिछले साल जनवरी महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति की बात करें तो ये 5.1 फीसदी थी जो कि इस साल जनवरी से कहीं ज्यादा थी। बुधवार (12 फरवरी) को जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, खाद्य मुद्रास्फीति जनवरी में 6.02 फीसदी रही, जो दिसंबर में 8.39 फीसदी तथा एक वर्ष पूर्व इसी माह में 8.3 फीसदी थी। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) को इस बात की जिम्मेदारी दी गयी है कि कि खुदरा मुद्रास्फीति 2 फीसदी की घट-बढ़ के साथ 4 प्रतिशत पर बनी रहे।
बीते एक साल में खुदरा महंगाई दर के आंकड़े
महंगाई के आंकड़े जारी होने का महीना महंगाई दर
12 फरवरी, 2025 (जनवरी) 4.31%
13 जनवरी, 2025 (दिसंबर) 5.22%
Advertisement
12 दिसंबर, 2024 (नवंबर) 5.48%
12 नवंबर, 2024 (अक्तूबर) 6.21%
Advertisement
14 अक्तूबर, 2024 (सितंबर) 5.49%
12 सितंबर, 2024 (अगस्त) 3.65%
12 अगस्त, 2024 (जुलाई) 3.54%
12 जुलाई, 2024 (जून) 5.08%
12 जून, 2024 (मई) 4.75%
13 मई, 2024 (अप्रैल) 4.83%
12 अप्रैल, 2024 (मार्च) 4.85%
12 मार्च, 2024 (फरवरी) 5.09%
12 फरवरी, 2024 (जनवरी) 5.10%
इससे पहले, मीडिया रिपोर्ट्स में उपभोक्ता मुद्रास्फीति जनवरी 2025 में पांच महीने के निचले स्तर 4.60% पर आने की उम्मीद जतायी थी। दिसंबर 2024 खुदरा महंगाई दर 5.22% दर्ज की गई थी। खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में आई कमी की वजह से खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी महीने में धीमी होकर 4.31 फीसदी पर आ गई। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर में 5.22 प्रतिशत और जनवरी 2024 में 5.1 प्रतिशत थी। बुधवार को जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के बाद इसकी पुष्टि की गई।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 12 February 2025 at 18:19 IST