अपडेटेड 27 December 2024 at 12:19 IST

Transrail Lighting का शेयर निर्गम मूल्य से करीब 37 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध

Transrail Lighting: ट्रांसरेल लाइटिंग का शेयर निर्गम मूल्य से करीब 37 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध हुआ।

Follow : Google News Icon  
Giving your kids a piggy bank is a great method to instil in them the value of money
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: piggy bank

Transrail Lighting: ट्रांसरेल लाइटिंग का शेयर अपने निर्गम मूल्य 432 रुपये से करीब 37 प्रतिशत चढ़कर शुक्रवार को सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर 585.15 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 35.45 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। बाद में यह 39.81 प्रतिशत चढ़कर 604 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर शेयर ने 36.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 590 रुपये पर शुरुआत की।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 7,757.31 करोड़ रुपये था।

Advertisement

ट्रांसरेल लाइटिंग के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन गत सोमवार को 80.80 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी के 839 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 410-432 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।

Advertisement

ट्रांसरेल लाइटिंग देश की अग्रणी इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) कंपनियों में से एक है। इसकी 58 से अधिक देशों में मौजूदगी है।

ये भी पढ़ें: मनमोहन सिंह का जीवन आने वाली पीढ़ियों को हमेशा सीख देगा: पीएम मोदी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 27 December 2024 at 12:19 IST