Advertisement

अपडेटेड 1 October 2024 at 12:37 IST

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री सितंबर में 14 प्रतिशत बढ़ी

Toyota Kirloskar sales: टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री सितंबर में 14 प्रतिशत बढ़ी है।

Follow: Google News Icon
Advertisement
Toyota Kirloskar auto sales
टोयोटा किर्लोस्कर | Image: Toyota Kirloskar

Toyota Kirloskar sales: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की सितंबर में थोक बिक्री सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 26,847 इकाई हो गई।

वाहन विनिर्माता की पिछले साल सितंबर में थोक बिक्री 23,590 इकाई रही थी।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बयान में कहा, कंपनी ने घरेलू बाजार में 23,802 इकाइयां बेचीं और 3,045 इकाइयों का निर्यात किया।

टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री, सर्विस व पुरानी कार कारोबार) सबरी मनोहर ने कहा, ‘‘ त्योहारों के शुरू होने के साथ ही उत्पादों को लेकर पूछताछ बढ़ रही है। यह हमें हमारे पंसदीदा त्योहारों के समय को लेकर आशावान बना रहा है। खासकर हमारे एसयूवी, एमपीवी और छोटी कार खंड में देश भर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसने सितंबर महीने में हमारी बिक्री में 90 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया है।’’

ये भी पढ़ें: Maharashtra: महिला पुलिसकर्मी को घायल करने के आरोपी ने अस्पताल में एक मरीज पर किया हमला

पब्लिश्ड 1 October 2024 at 12:37 IST