sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 20:53 IST, February 4th 2025

टॉरेंट पावर का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़कर 489 करोड़ रुपये पर

बिजली कंपनी टॉरेंट पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 31 प्रतिशत बढ़कर 489.33 करोड़ रुपये रहा।

Torrent Power
Torrent Power | Image: Torrent Power

बिजली कंपनी टॉरेंट पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 31 प्रतिशत बढ़कर 489.33 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को यह लाभ मुख्य रूप से गैस आधारित संयंत्रों से बिजली की बिक्री बढ़ने और पुराने निवेश की बिक्री से हुई प्राप्ति की वजह से हुआ है।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 6,671.25 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,419.65 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 2024-25 के लिए 10 रुपये मूल्य वाले 50,39,03,543 शेयरों पर 14 रुपये प्रति शेयर (या 140 प्रतिशत की दर से) के अंतरिम लाभांश को भी मंजूरी दी।

लाभांश को छह मार्च, 2025 तक या उससे पहले कंपनी के शेयरधारकों को भेज दिया जाएगा। लाभांश की रिकॉर्ड तिथि 12 फरवरी, बुधवार है।

इसे भी पढ़ें: सोना का वायदा भाव 238 रुपये की गिरावट के साथ 77,125 रुपये प्रति 10 ग्राम

अपडेटेड 20:53 IST, February 4th 2025