अपडेटेड 4 February 2025 at 14:41 IST

सोना का वायदा भाव 238 रुपये की गिरावट के साथ 77,125 रुपये प्रति 10 ग्राम

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के अपने सौदों के आकार घटाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 238 रुपये की गिरावट के साथ 83,045 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।

Follow : Google News Icon  
Gold Prices Today
Gold prices today | Image: R Business

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के अपने सौदों के आकार घटाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 238 रुपये की गिरावट के साथ 83,045 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीई) में अप्रैल माह में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंध का भाव 238 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,045 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

इसमें 16,823 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,842.50 डॉलर प्रति औंस हो गई।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: सफर पर निकलने से पहले जान लें पेट्रोल-डीजल के दाम

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 4 February 2025 at 14:41 IST