अपडेटेड 4 February 2025 at 14:41 IST
सोना का वायदा भाव 238 रुपये की गिरावट के साथ 77,125 रुपये प्रति 10 ग्राम
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के अपने सौदों के आकार घटाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 238 रुपये की गिरावट के साथ 83,045 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।
- बिजनेस न्यूज
- 1 min read

Gold prices today | Image:
R Business
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के अपने सौदों के आकार घटाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 238 रुपये की गिरावट के साथ 83,045 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीई) में अप्रैल माह में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंध का भाव 238 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,045 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
इसमें 16,823 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,842.50 डॉलर प्रति औंस हो गई।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 4 February 2025 at 14:41 IST