अपडेटेड 1 October 2024 at 15:47 IST

टाटा पावर ने अंजलि पांडे को बिजली उत्पादन का अध्यक्ष किया नियुक्त

टाटा पावर ने अंजलि पांडे को तत्काल प्रभाव से बिजली उत्पादन का अध्यक्ष नियुक्त करने की मंगलवार को घोषणा की। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि टाटा पावर में शामिल होने से पहले पांडे भारत में कमिंस ग्रुप की मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में कार्यरत थीं।

Follow : Google News Icon  
Tata Power appoints Anjali Pandey as President Power Generation
Tata Power appoints Anjali Pandey as President Power Generation | Image: PTI

टाटा पावर ने अंजलि पांडे को तत्काल प्रभाव से बिजली उत्पादन का अध्यक्ष नियुक्त करने की मंगलवार को घोषणा की।कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि टाटा पावर में शामिल होने से पहले पांडे भारत में कमिंस ग्रुप की मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में कार्यरत थीं।

टाटा पावर ने कहा, ‘‘ अंजलि पांडे को बिजली उत्पादन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एक अक्टूबर 2024 से उन्हें कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन कार्मिक के रूप में वर्गीकृत किया गया।’’

वह विनिर्माण क्षेत्र में रणनीतिक प्रबंधन और परिचालन नेतृत्व में दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ टाटा पावर में शामिल हुई हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री सितंबर में 14 प्रतिशत बढ़ी

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 1 October 2024 at 15:47 IST