अपडेटेड 5 August 2025 at 18:07 IST
Stock Market: कभी 730 रुपये तक चढ़ने वाला शेयर आज ₹1 तक पहुंचा, अंबानी परिवार से जुड़ी है कंपनी
Reliance Communications Share Price: टेलीकॉम सेक्टर की नामी कंपनी अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं। एक ऐसा वक्त था जब इस कंपनी के शेयर का दाम 730 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था।
- बिजनेस न्यूज
- 2 min read

Reliance Communications Share Price: टेलीकॉम सेक्टर की नामी कंपनी अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं। एक ऐसा वक्त था जब इस कंपनी के शेयर का दाम 730 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। अब उसी कंपनी के शेयर का दाम 1.44 रुपये के स्तर तक पहुंच गया है।
हालांकि, शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव से जूझती इस कंपनी के शेयर ने पिछले दिनों तेजी भी देखी है। सोमवार को इसकी कीमत में 5 प्रतिशत तक का उछाल आया है और अब इस कंपनी के शेयर की कीमत 4.32 प्रतिशत बढ़कर 1.45 रुपये पर पहुंचा है।
52 हफ्ते के हाई पर पहुंचा था शेयर
पिछले कुछ महीनों को ध्यान से देखें तो इस कंपनी के शेयर की पिछली क्लोजिंग 1.39 रुपये थी। इसके बाद 28 जुलाई को ये 1.33 रुपये हो गई, जो 52 हफ्ते का सबसे लो था। आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में इस शेयर की कीमत 2.59 रुपये थी, जो 52 हफ्ते का सबसे हाई था।
कैनरा बैंक ने दी थी राहत
जुलाई में अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस को केनरा बैंक ने बड़ी राहत दी। मुंबई हाईकोर्ट में दिए एक बयान में केनरा बैंक ने कहा कि उद्योगपति अनिल अंबानी से जुड़ी एक कंपनी के लोन खाते को 'धोखाधड़ी वाला खाता' बताने वाला आदेश वापस ले लिया गया है। यह लोन खाता रिलायंस कम्युनिकेशंस से जुड़ा था और 8 नवंबर 2024 को 'धोखाधड़ी वाला खाता' के रुप में वर्गीकृत किया गया था।
Advertisement
ईडी के सामने पेश हुए अनिल अंबानी
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी आज यानी 5 अगस्त को ईडी के सामने पेश हुए। उन्हें 17 हजार करोड़ रुपये के कथित बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में तलब किया गया था। अनिल अंबानी सुबह 11 बजे ईडी मुख्यालय पहुंचे थे।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 5 August 2025 at 18:07 IST