अपडेटेड 24 May 2025 at 19:51 IST

Saving Scheme: PPF या FD किसमें निवेश करना होगा फायदेमंद? जानें दोनों के लाभ

Small Saving Scheme: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और फिक्स डिपोजिट (FD) भारत में निवेश के सबसे सुरक्षित तरीकों में गिने जाते हैं। इन योजनाओं में वो लोग निवेश करते हैं जो लाभ तो कमाना चाहते हैं लेकिन जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए ये दोनों ही स्कीम बचत का तरीका हो सकती हैं।

Follow : Google News Icon  
PPF or FD?
PPF या FD किसमें निवेश करना होगा फायदेमंद? | Image: Freepik

Small Saving Scheme: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और फिक्स डिपोजिट (FD) भारत में निवेश के सबसे सुरक्षित तरीकों में गिने जाते हैं। इन योजनाओं में वो लोग निवेश करते हैं जो लाभ तो कमाना चाहते हैं लेकिन जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए ये दोनों ही स्कीम  बचत का तरीका हो सकती हैं।

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि जब दोनों ही स्कीम बचत के लिए हैं तो फिर दोनों में से अच्छी कौन सी है? किसमें निवेश करना ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। तो जानते हैं कौन सी स्कीम कितनी फायदेमंद है?

पब्लिक प्रोविडेंट फंड क्या है ?

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भारत में एक लोकप्रिय दीर्घकालिक बचत योजना है, जो आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कर लाभ प्रदान करती है। यह पीएफ की तरह ही होता है। PPF में आप जो भी राशि जमा कराते हैं उस पर आपको ब्याज मिलता है। भारत सरकार ने 50 साल पहले इस योजना की शुरुआत की थी। यह पीएफ की तरह ही निवेशकों को जोखिमों से दूर रखता है। पीपीएफ की गारंटी सरकार देती है, इसलिए इसे 100 प्रतिशत सुरक्षित निवेश समझा जाता है। सबसे खास बात ये है कि PPF अकाउंट कुछ ही बैंकों में खोला जा सकता है।

Advertisement

फिक्स डिपोजिट क्या है?

फिक्स डिपोजिट (FD) में आप अपने पैसे को निश्चत समय के लिए फिक्स कर देते हैं। इसमें आपको सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज मिलता है। इसके लिए आपको बैंक में अपने अकाउंट में जमा राशि को एफडी में कनवर्ट कराना होता है, जो कि एक निश्चित अवधि, एक-साल, दो-साल, तीन साल, पांच साल या सात साल हो सकती है। अगल-अलग बैंक इस बचत योजना के लिए अलग-अलग समयावधि भी तय करती हैं। आप जितना भी समय चुनेंगे उतने दिन के लिए आपको पैसा फिक्स करना होगा, जिस पर आपको ब्याज मिलेगा। इसे भी सुरक्षित निवेश माना जाता है।

Advertisement

PPF या FD दोनों में से कौन बेहतर?

PPF या FD, दोनों ही निवेश करने में पैसा सुरक्षित रहता है और डूबने का जोखिम बहुत ही कम होता है। आप PPF में निवेश करना चाहते हैं या FD में ये आपके पास मौजूद रकम और आपकी जरूरतों पर निर्भर करता है। इसलिए निवेश से पहले दोनों को फायदे और नुकसान के बारे में अच्छी तरह सोच लें। PPF में निवेश करने के बाद आप 60 साल कर अपना पैसा नहीं निकाल सकते और सातवें साल में भी आप अपना कुछ ही पैसा निकाल सकते हैं। वहीं बैंक FD में जमा पैसों पर 5 लाख रुपए का बीमा भी मिलता है, साथ ही इसे आप समय से पहले भी निकाल सकते हैं लेकिन ऐसा करने से आपकी ब्याज दर में कटौती हो जाएगी।  

इसे भी पढ़ें: चाय की चुस्की पर तय हो जाते हैं लाखों के सौदे, सूरत डायमंड इंडस्ट्री

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 24 May 2025 at 19:45 IST