अपडेटेड 14 July 2024 at 14:20 IST

सिग्नेचर ग्लोबल मार्च तक शुरू करेगी 13 हजार करोड़ रुपये राजस्व क्षमता की आवासीय परियोजनाएं

Signature Global: रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल अगले साल मार्च तक 13,000 करोड़ रुपये की राजस्व क्षमता वाली कई आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी। कंपनी का इरादा अपने कारोबार का विस्तार करने के साथ मजबूत मांग का लाभ उठाना है।

Follow : Google News Icon  
Signature Global
सिग्नेचर ग्लोबल | Image: Official website

Signature Global: रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल अगले साल मार्च तक 13,000 करोड़ रुपये की राजस्व क्षमता वाली कई आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी। कंपनी का इरादा अपने कारोबार का विस्तार करने के साथ मजबूत मांग का लाभ उठाना है।

सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमने 2024-25 की पहली तिमाही में लगभग 3,000 करोड़ रुपये की एक आवासीय परियोजना पेश की है। हमारे पास शेष तीन तिमाहियों के लिए एक मजबूत पाइपलाइन है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम गुरुग्राम, मानेसर और सोहना बेल्ट में और आवासीय परियोजनाएं शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। इन परियोजनाओं की लगभग 13,000 करोड़ रुपये की राजस्व क्षमता होगी।’’

गुरुग्राम स्थित सिग्नेचर ग्लोबल पिछले साल शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई थी। यह देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में से है।

Advertisement

परियोजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में पूछे जाने पर अग्रवाल ने कहा कि कंपनी आपूर्ति समय पर करने को लेकर काफी ध्यान दे रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस वित्त वर्ष में निर्माण गतिविधियों पर लगभग 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।’’

Advertisement

बिक्री प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर अग्रवाल ने कहा कि कंपनी 2024-25 के लिए 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग के लक्ष्य को पूरा करेगी। पिछले साल कंपनी की बिक्री बुकिंग 7,270 करोड़ रुपये रही थी।

पहले ही सिग्नेचर ग्लोबल अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 3,120 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल कर चुकी है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि के आंकड़े 820 करोड़ रुपये का 3.5 गुना से अधिक है।

उन्होंने कहा, ‘‘घरों की मांग मजबूत बनी हुई है, खासकर अच्छे ब्रांड वाली कंपनियों के घरों की काफी मांग है।’’

ये भी पढ़ेंः मां के साथ जंगल गई थी 8 साल की मासूम, तेंदुए ने कर दिया हमला, मौत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 July 2024 at 14:20 IST