अपडेटेड 1 November 2024 at 20:03 IST

Muhurat Trading 2024: मुहूर्त ट्रेडिंग ने निवेशकों को किया मालामाल, चंद घंटों में कमाए 4 लाख करोड़!

नए संवत वर्ष 2081 की शुरुआत के अवसर पर आयोजित विशेष मुहूर्त कारोबार के शुरुआती सत्र में बीएसई सेंसेक्स लगभग 448 अंक चढ़ गया।

Follow : Google News Icon  
Stock Market BSE
Sensex rises 448 points | Image: PTI

नए संवत वर्ष 2081 की शुरुआत के अवसर पर आयोजित विशेष मुहूर्त कारोबार के शुरुआती सत्र में बीएसई सेंसेक्स लगभग 448 अंक चढ़ गया। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 447.90 अंक यानी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 79,836.96 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के सभी शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 150.10 अंक यानी 0.62 प्रतिशत बढ़कर 24,355.45 पर पहुंच गया। इसके 47 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स में शामिल प्रमुख कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.66 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 1.42 प्रतिशत तथा टाटा मोटर्स में 1.35 प्रतिशत की तेजी आई।

इसके अलावा एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा भारती एयरटेल में भी तेजी रही। मुहूर्त कारोबार, दिवाली के अवसर पर शेयर बाजारों द्वारा आयोजित एक घंटे का सांकेतिक कारोबारी सत्र है, जो नए संवत वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Rules Change: क्रेडिट कार्ड, UPI से रेल टिकट तक, आज से बदले ये नियम

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 1 November 2024 at 19:04 IST