अपडेटेड 1 November 2024 at 08:40 IST
Rules Change: क्रेडिट कार्ड, UPI से रेल टिकट तक...आज से बदले ये नियम, जान लें नहीं तो होगा नुकसान
Rule Change From 1st November: नवंबर का महीना शुरू हो चुका है और हर महीने की तरह इस महीने भी कुछ नियमों (November Rules Changes) में बदलाव किया गया है।
- बिजनेस न्यूज
- 3 min read

Rule Change From 1st November: नवंबर का महीना शुरू हो चुका है और हर महीने की तरह इस महीने भी कुछ नियमों (November Rules Changes) में बदलाव किया गया है। एलपीजी सिलेंडर के दाम से लेकर एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग और SBI के क्रेडिट कार्ड तक के नियम बदले गए हैं।
इन नियमों में बदलाव का असर आम आदमी पर देखने को मिलने वाला है। तो बिना इंतजार करें जान लेते हैं कि किन किन चीजों में बदलाव हुआ है। 1 नवंबर से लागू होने वाले इन बदलावों के बारे में जान लीजिए।
आज से इन नियमों में हो रहे बदलाव-
एलपीजी सिलेंडर के दाम
गौरतलब है कि जुलाई के बाद से सिलेंडर के दामों में हर महीने बदलाव हुए हैं। ऐसे में हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के दाम जारी करती हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस बार CNG-PNG के दाम कम हो सकते हैं। 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही है।
Advertisement
SBI क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव
SBI के क्रेडिट कार्ड से जुड़े निमय में भी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। आज से अनसिक्योर्ड SBI के क्रेडिट कार्ट पर हर महीने 3.75 फीसदी का फाइनेंस चार्ड देना पड़ेगा। साथ ही, बिलों और यूटिलिटी सर्विस पर भुगतान 50 हजार से अधिक होने पर एक प्रतिशत का अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
Advertisement
बैंकों की 13 दिन रहेगी छुट्टी
इस महीने में छुट्टियों की भरमार देखने को मिलने वाली है। भारतीय रिजर्व बैंक ने नवंबर के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है जिसकी माने तो इस महीने कुल 13 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक जाने से पहले इन छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। हालांकि, आप ऑनलाइन भी बैंक की सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कॉलिंग के बदले नियम
TRAI के नियमों के मुताबिक, आज यानि 1 नवंबर से मैसेज ट्रैसेबिलिटी लागू हो जाएगा। 1 नवंबर से टेलीकॉम कंपनियों को स्पैम मैसेज को ट्रेस करने और ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है। ऐसे में एयरटेल, जियो समेत अन्य टेलीकॉम कंपनियां स्पैम नंबर्स को ब्लॉक करेंगी। ऐसा करने से ग्राहकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
एडवांस टिकट बुकिंग
इसके अलावा, 1 नवंबर से ट्रेन टिकट बुक करने के नियम बदलने जा रहे हैं। एडवांस टिकट बुकिंग के दिन अब कम हो गए हैं। जी हां, ट्रेन टिकट को पहले की तरह 120 दिन पहले नहीं, बल्कि आप केवल 60 दिन पहले ही बुक कर पाएंगे। भारतीय रेलवे ने ऐसा यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए किया है।
म्यूचुअल फंड में भी बदला नियम
SEBI ने म्यूचुअल फंड के लिए सख्त नियम लागू कर दिए हैं। 1 नवंबर से एएमसी (Asset Management Companies) को अपने नॉमिनी या रिश्तेदारों द्वारा 15 लाख रुपये से ज्यादा के लेन-देन की जानकारी कॉम्प्लियंस ऑफिसर को देनी होगी।
UPI Lite प्लेटफॉर्म
1 नवंबर 2024 से UPI Lite प्लेटफॉर्म में दो बड़े बदलाव हुए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने लेनदेन की लिमिट बढ़ा दी है तो अब यूजर्स ज्यादा पेमेंट कर पाएंगे। साथ ही UPI Lite बैलेंस एक तय सीमा से नीचे चला जाएगा। फिर UPI Lite में नए ऑटो टॉप-अप फीचर से फिर से पैसे ऐड हो जाएंगे। इससे मैनुअल टॉप-अप की जरूरत नहीं बचेगी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 November 2024 at 08:40 IST