अपडेटेड 13 March 2025 at 11:06 IST

Sensex and Nifty: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 192.32 अंक चढ़ा

Sensex and Nifty: 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 192.32 अंक चढ़कर 74,222.08 पर पहुंच गया।

Follow : Google News Icon  
List Of Stock Market Holidays in 2025 From March Onwards.
सेंसेक्स और निफ्टी | Image: ANI

Sensex and Nifty: मजबूत घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक प्रतिस्पर्धियों में मजबूत रुख के बीच आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी के चलते बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई।

सुबह के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 192.32 अंक चढ़कर 74,222.08 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 21.75 अंक बढ़कर 22,492.25 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, जोमैटो, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, एनटीपीसी और टाइटन के शेयर मुनाफे में रहे।

वहीं, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और नेस्ले इंडिया के शेयर घाटे में रहे।

Advertisement

इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 70.97 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,627.61 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,510.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Advertisement

ये भी पढ़ें: गोवा में क्षेत्रीय संस्कृति, परंपराओं को प्रदर्शित करते हुए 15 मार्च को शुरू होगा ‘शिग्मो’ उत्सव

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 13 March 2025 at 11:06 IST