अपडेटेड 13 March 2025 at 10:58 IST
गोवा में क्षेत्रीय संस्कृति, परंपराओं को प्रदर्शित करते हुए 15 मार्च को शुरू होगा ‘शिग्मो’ उत्सव
Shigmo Festival: गोवा में क्षेत्रीय संस्कृति, परंपराओं को प्रदर्शित करते हुए 15 मार्च को ‘शिग्मो’ उत्सव शुरू होगा।
- भारत
- 2 min read

Shigmo Festival: गोवा का वसंत उत्सव ‘शिग्मो’ आगामी 15 मार्च को शुरू होने जा रहा है जो 29 मार्च को संपन्न होगा और इसमें झांकियों के माध्यम से राज्य की संस्कृति एवं परंपराओं को प्रदर्शित किया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी और लोगों से उत्सव में शामिल होने का आह्वान किया।
राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन ए. खाउंटे ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि ‘शिग्मो’ वह उत्सव है जिसमें लोक कला प्रदर्शनी, संगीत और शानदार झांकियों के माध्यम से गोवा की संस्कृतिक विरासत जीवंत हो उठती है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह आगंतुकों के लिए हमारे राज्य की सुंदरता का आनंद लेते हुए गोवा की परंपराओं में खो जाने का एक अवसर है। हम यात्रियों को इस अनूठे उत्सव का हिस्सा बनने और गोवा के समुद्र तटों से परे इसके कई पहलुओं से रूबरू होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।’’
पर्यटन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्सव 15 मार्च को पोंडा में शुरू होगा, जिसके बाद 16 मार्च को मडगांव, 17 मार्च को क्यूपेम और 18 मार्च को कुरचोरेम में इसका आयोजन किया जाएगा। ये सभी दक्षिण गोवा में स्थित हैं।
Advertisement
उन्होंने बताया कि यह समारोह 19 मार्च को शिरोडा (दक्षिण गोवा) में होगा और 20 मार्च को उत्तरी गोवा के कलंगुट और बिचोलिम, 21 मार्च को वास्को (दक्षिण गोवा) तथा 22 मार्च को पणजी तक जारी रहेगा।
अधिकारी ने कहा, ‘‘मापुसा (उत्तरी गोवा) और संगुएम (दक्षिणी गोवा) की सड़कें 23 मार्च को सांस्कृतिक समारोहों से जीवंत हो उठेंगी, जबकि कैनाकोना और कुनकोलिम में 24 मार्च को भव्य झांकियों का आयोजन किया जाएगा।’’
Advertisement
पर्यटन विभाग के अनुसार, जुलूस 25 मार्च को पेरनेम (उत्तरी गोवा), 26 मार्च को धारबंदोरा (दक्षिणी गोवा), 27 मार्च को वालपोई (उत्तरी गोवा), 28 मार्च को संकेलिम (उत्तरी गोवा) और अंततः 29 मार्च को मंड्रेम (उत्तरी गोवा) में निकलेगा तथा कार्यक्रम संपन्न होगा।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 13 March 2025 at 10:58 IST