अपडेटेड 11 March 2025 at 23:31 IST
एसबीआई ग्राहकों को साढ़े चार घंटे तक यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग में आई समस्या
SBI के ग्राहकों को कुछ ‘तकनीकी समस्याओं’ के कारण मंगलवार को 4 घंटे से अधिक समय तक UPI और मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के इस्तेमाल में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
- बिजनेस न्यूज
- 1 min read

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहकों को कुछ ‘तकनीकी समस्याओं’ के कारण मंगलवार को चार घंटे से अधिक समय तक यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के इस्तेमाल में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि, देश के सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई ने बाद में कहा कि तकनीकी समस्याओं को पूरी तरह दूर कर लिया गया है।
एसबीआई ग्राहकों को मंगलवार को लगभग 12.30 बजे यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के इस्तेमाल में परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुछ ही देर में यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया। हालांकि, तकनीकी समस्या का सटीक कारण तुरंत पता नहीं चल सका।
बैंक ने बयान में कहा, ‘‘एसबीआई यूपीआई (एकीकृत भुगतान इंटरफेस) एप्लिकेशन के साथ तकनीकी समस्याएं हल हो गई हैं और शाम पांच बजे से ठीक काम कर रही हैं।’’
भारतीय रिजर्व बैंक ग्राहकों को निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने और इसे संभव बनाने के लिए बैंकों पर समुचित ढांचा तैयार करने के लिए दबाव बनाता रहा है। आरबीआई ने इस तरह के निर्देशों का पालन करने में देरी पाए जाने पर बैंकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 11 March 2025 at 23:31 IST