अपडेटेड 11 March 2025 at 23:18 IST
सोने में तेजी लौटी, कीमत बढ़कर 88,790 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 350 रुपये फिसली
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत मजबूती के साथ 88,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी।
- बिजनेस न्यूज
- 2 min read

सोने में तीन दिनों से जारी गिरावट मंगलवार को थम गई तथा मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत मजबूती के साथ 88,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 40 रुपये की तेजी के साथ 88,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ जो पहले 88,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 40 रुपये की तेजी के साथ 88,390 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
हालांकि, चांदी की कीमत 350 रुपये की गिरावट के साथ 98,900 रुपये प्रति किलोग्राम रही। सोमवार को चांदी की कीमत 99,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
Advertisement
वैश्विक बाजारों में अप्रैल डिलीवरी वाले कॉमेक्स सोना वायदा 19.30 डॉलर बढ़कर 2,918.70 डॉलर प्रति औंस हो गया। इस बीच, हाजिर सोना 0.82 प्रतिशत बढ़कर 2,912.43 डॉलर प्रति औंस हो गया।
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण (जिंस एवं मुद्रा) विभाग के उपाध्यक्ष, जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘डॉलर सूचकांक में कमजोरी और अमेरिका में शुल्क संबंधी बढ़ती चिंताओं के कारण आर्थिक अनिश्चितता के संकेत मिलने से सोने में तेजी आई। सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी मजबूत रही, ईटीएफ प्रवाह ने तेजी की धारणा को समर्थन दिया।’’
Advertisement
एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 1.44 प्रतिशत बढ़कर 33 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी के अनुसार, बाजार प्रतिभागी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों पर नजर बनाए हुए हैं और यह आकलन कर रहे हैं कि निकट भविष्य में शुल्क मामला किस तरह आगे बढ़ेगा।
गांधी ने कहा, ‘‘वृहद मोर्चे पर, अमेरिकी नौकरी के अवसर के आंकड़े मंगलवार को जारी किए जाएंगे।’’
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 11 March 2025 at 23:18 IST