अपडेटेड 26 March 2025 at 10:41 IST

रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे कमजोर होकर 85.78 प्रति डॉलर पर

Early Trade: रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे कमजोर होकर 85.78 प्रति डॉलर पर पहुंचा।

Follow : Google News Icon  
Rupee vs Dollar
रुपया शुरुआती कारोबार | Image: Unsplash

Early Trade: घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख और विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में सुधार के कारण रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में छह पैसे कमजोर होकर 85.78 प्रति डॉलर पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि रुपये को नगदी की कमी, जवाबी शुल्क लागू होने की चिंताओं और आयातकों की ओर से महीने के अंत में अमेरिकी मुद्रा की मांग के कारण नए सिरे से दबाव का सामना करना पड़ा।

हालांकि, विदेशी पूंजी के प्रवाह ने निचले स्तर पर रुपये को समर्थन दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 85.71 पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद यह और गिरावट के साथ 85.78 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद से छह पैसे की गिरावट दर्शाता है।

Advertisement

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.72 पर रहा।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.30 पर रहा।

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.18 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 59.56 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,957.63 अंक पर, जबकि निफ्टी 20.60 अंक यानी 0.09 प्रतिशत लुढ़ककर 23,648.05 अंक पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,371.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 10:41 IST