sb.scorecardresearch

Published 10:59 IST, October 4th 2024

रुपया शुरुआती कारोबार में 83.96 प्रति डॉलर पर स्थिर

Early Trade: रुपया शुरुआती कारोबार में 83.96 प्रति डॉलर पर स्थिर रहा।

rupees-dearness-allowance
रुपया शुरुआती कारोबार | Image: PTI

Early Trade: मुकाबले अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.96 पर स्थिर रहा।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि पिछले तीन सत्र में विदेशी पूंजी की भारी निकासी के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सुस्त रुख ने रुपये की बढ़त को सीमित किया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 83.96 प्रति डॉलर पर खुला जो उसके पिछले बंद भाव के बराबर है।

रुपया बृहस्पतिवार को 14 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.96 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.69 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.60 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 15,243.27 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

ये भी पढ़ें: घेरलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी इतने अंक लुढ़के

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:03 IST, October 4th 2024