sb.scorecardresearch

Published 10:52 IST, August 26th 2024

रुपया शुरुआती कारोबार में 10 पैसे की बढ़त के साथ 83.80 प्रति डॉलर पर

Early Trade: रुपया शुरुआती कारोबार में 10 पैसे की बढ़त के साथ 83.80 प्रति डॉलर पर पहुंचा।

Digital Rupee Transactions
रुपया शुरुआती कारोबार | Image: Freepik

Early Trade: रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 10 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.80 पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी डॉलर के कमजोर रुख और ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह से भारतीय मुद्रा को बल मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.83 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद 83.80 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो उसके पिछले बंद भाव से 10 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया शुक्रवार को 83.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 100.66 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.52 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,944.48 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।

ये भी पढ़ें: Janmashtami पर कान्हा को भोग लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान, तभी मिलेगा पूजा का दोगुना फल

Updated 10:52 IST, August 26th 2024