अपडेटेड 26 December 2024 at 17:40 IST
रुपया 12 पैसे टूटकर 85.27 प्रति डॉलर के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ 85.23 पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान 85.28 के निचले स्तर तक आया।
- बिजनेस न्यूज
- 3 min read

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में कमजोर रहा और 12 पैसे गिरकर 85.27 (अस्थायी) प्रति डॉलर के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। डॉलर में मजबूती और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण रुपये को लेकर धारणा कमजोर हुई।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि आयातकों की ओर से महीने के अंत के साथ-साथ साल के अंत में डॉलर की मांग में वृद्धि तथा डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा आक्रामक आयात शुल्क लगाए जाने की आशंका से अमेरिकी मुद्रा में तेजी आई।
12 पैसे गिरकर बंद हुआ रुपया
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ 85.23 पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान 85.28 के निचले स्तर तक आया। अंत में रुपया डॉलर के मुकाबले अपने अबतक के सबसे निचले स्तर 85.27 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 12 पैसे की गिरावट है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे गिरकर 85.15 पर बंद हुआ, जबकि एक दिन पहले सोमवार को इसमें नौ पैसे की गिरावट आई थी। बुधवार को ‘क्रिसमस’ के अवसर पर विदेशी मुद्रा बाजार बंद था।
Advertisement
मिराए एसेट शेयरखान के अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी के अनुसार, मजबूत डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि के कारण रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल सात महीने के उच्चतम स्तर पर है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, महीने के अंत/साल के अंत की डॉलर मांग और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निकासी से भी रुपये की धारणा पर असर पड़ा है।
चौधरी ने कहा, “हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा किसी भी तरह का हस्तक्षेप रुपये को निचले स्तर पर सहारा दे सकता है। व्यापारी अमेरिका से साप्ताहिक बेरोजगारी दावों के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। डॉलर-रुपये की हाजिर कीमत 85.10 से 85.45 के बीच रहने की संभावना है।”
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 107.93 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.99 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
Advertisement
घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 78,041.59 अंक पर लगभग स्थिर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 22.55 अंक चढ़कर 23,750.20 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,454.21 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।
इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स में 425.5 अंक की बढ़त
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 26 December 2024 at 17:40 IST