Advertisement

अपडेटेड 30 May 2025 at 14:14 IST

OYO New Name: 3 लाख पाने का सुनहरा मौका, OYO के लिए आप सोचिए नया नाम, रितेश अग्रवाल को आया पसंद तो हो जाएंगे मालामाल

देश में फैले OYO नेटवर्क को लेकर बड़ी खबर है। कंपनी के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने एक बड़ी घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि कंपनी अपनी मूल कंपनी (कॉर्पोरेट ब्रांड) ओरावेल स्टेज़ का नाम बदलने जा रही है। जो शख्स इस कंपनी का नाम बदलने का सुझाव देगा और ये सुझाव रितेश अग्रवाल को पसंद आया तो उस शख्स को 3 लाख रुपए ईनाम देंगे।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
Advertisement
Ritesh-Aggrawal
OYO New Name: 3 लाख पाने का सुनहरा मौका, OYO के लिए आप सोचिए नया नाम, रितेश अग्रवाल को आया पसंद तो हो जाएंगे मालामाल | Image: X-Video Grab

ग्लोबल ट्रैवल टेक कंपनी OYO अब एक बड़ा रणनीतिक कदम उठाने जा रही है। कंपनी के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने अपनी मूल कंपनी ओरावेल स्टेज़ प्राइवेट लिमिटेड का नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए उन्होंने सार्वजनिक रूप से नाम के सुझाव भी आमंत्रित किए हैं। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह पहल OYO की ब्रांडिंग और भविष्य की योजनाओं का हिस्सा है। कंपनी अब प्रीमियम सेगमेंट में अपनी उपस्थिति और बढ़ाने की तैयारी कर रही है और इसी दिशा में कई नए ऑफर भी लाने की योजना में है। नाम बदलने का यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब OYO अपना IPO लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में यह ब्रांड और कॉर्पोरेट छवि को मजबूत करने के लिहाज से एक अहम रणनीति मानी जा रही है।


खबर के मुताबिक, रणनीति से परिचित लोगों ने कहा कि बहुत संभावना है कि सुझाए गए नाम की इस प्रक्रिया के जरिए चुना गया नाम उस प्रीमियम होटल ऐप का नाम हो सकता है, जिसे OYO निकट भविष्य में लॉन्च करने पर काम कर रहा है। विजेता को 3 लाख रुपये का पुरस्कार देने के साथ-साथ उनसे मिलने का मौका भी दिया जाएगा। अग्रवाल ने नई पहचान बनाने में मदद के लिए नाम के सुझाव मांगने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का सहारा लिया है।


सोशल मीडिया पर मांगा सुझाव

OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने एक बड़ी घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि कंपनी अपनी मूल कंपनी (कॉर्पोरेट ब्रांड) ओरावेल स्टेज़ का नाम बदलने जा रही है। यह कदम OYO की केवल एक होटल चेन के रूप में पहचान को पीछे छोड़, एक ग्लोबल इनोवेशन और मॉडर्न लाइफस्टाइल ईकोसिस्टम के रूप में पुनर्परिभाषित करने की दिशा में उठाया जा रहा है। रितेश ने लिखा, 'हम उस कॉर्पोरेट ब्रांड का नाम बदल रहे हैं जो होटल चेन नहीं है, न ही कोई उपभोक्ता उत्पाद, बल्कि एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो शहरी नवाचार और आधुनिक जीवनशैली के वैश्विक ताने-बाने को शक्ति देता है। हमारा मानना है कि अब समय आ गया है कि दुनिया को एक नया ग्लोबल ब्रांड मिले जो भारत में जन्मा हो, लेकिन पूरी दुनिया के लिए बनाया गया हो।'


मूल कंपनी ओरावेल स्टेज प्राइवेट लिमिटेड का बदलेगा नाम

यह बदलाव ऐसे समय में सामने आया है जब OYO अपने आगामी IPO की तैयारी कर रहा है और प्रीमियम सेगमेंट में भी विस्तार करने की योजना बना रहा है। ब्रांड के इस नए रूप को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में यह एक रणनीतिक और प्रतीकात्मक पहल मानी जा रही है। OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल अपनी मूल कंपनी ओरावेल स्टेज़ प्राइवेट लिमिटेड का नाम बदलने की प्रक्रिया में जुटे हैं, और उन्होंने इसके लिए जनता से सुझाव भी मांगे हैं। लेकिन यह कोई सामान्य नामकरण नहीं होगा। रितेश अग्रवाल ने इसके लिए बेहद स्पष्ट और उच्च मानकों वाले मापदंड तय किए हैं।

रितेश अग्रवाल के अनुसार, कंपनी के नए नाम के ये मानक होने चाहिए

  • एक बोल्ड, एक-शब्द कॉर्पोरेट नाम होना चाहिए
  • ऐसा नाम हो जो वैश्विक अनुभव से जुड़ा हो
  • किसी एक भाषा या संस्कृति तक सीमित न हो
  • तकनीक-उन्मुख (Tech-forward), तीक्ष्ण, फिर भी मानवीय और यादगार हो
  • सबसे जरूरी, OYO के आतिथ्य क्षेत्र से आगे बढ़ने की क्षमता रखता हो
  • उसका .com डोमेन भी उपलब्ध होना चाहिए

यह पहल OYO की भविष्य की रणनीति की झलक देती है, जो अब सिर्फ हॉस्पिटैलिटी तक सीमित नहीं रहना चाहती, बल्कि खुद को एक ग्लोबल अर्बन इनोवेशन ब्रांड के रूप में स्थापित करने की दिशा में बढ़ रही है।


IPO की तैयारी, लिस्टिंग के लिए टर्निंग प्वाइंट

ग्लोबल ट्रैवल टेक कंपनी OYO अपनी सार्वजनिक लिस्टिंग (IPO) की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। कंपनी ने जून में लंदन स्थित सॉफ्टबैंक के ग्रोसवेनर स्ट्रीट कार्यालय में एक महत्वपूर्ण निवेशक प्रस्तुति आयोजित करने की योजना बनाई है। इस दौरान पांच निवेश बैंकों को बुलाया गया है, जो IPO के लिए रणनीतिक दिशा तय करने में मदद करेंगे। OYO का लक्ष्य है कि वह वित्त वर्ष 2025 की अंतिम तिमाही में अपना IPO लॉन्च करे। इस प्रस्तुति को OYO की लिस्टिंग रणनीति के लिए एक टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है। इससे जुड़े सूत्रों के अनुसार, OYO अब अपनी पेशकश को और विस्तार देने की तैयारी में है। कंपनी प्रीमियम और मिड-मार्केट कंपनी सर्विस होटल सेगमेंट के लिए एक अलग मोबाइल ऐप लॉन्च करने पर विचार कर रही है। यह निर्णय इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस वर्ग में भारत और वैश्विक बाजारों में तेज़ी से वृद्धि देखी जा रही है। OYO की यह रणनीति न केवल IPO को मज़बूत बनाएगी, बल्कि ब्रांड को हॉस्पिटैलिटी से टेक्नोलॉजी-ड्रिवन अनुभव की दिशा में और अधिक मजबूती से स्थापित करेगी। 

यह भी पढ़ेंः नौकरी-पेशा वालों के लिए काम की खबर, ITR फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ी

पब्लिश्ड 30 May 2025 at 14:14 IST