अपडेटेड 12 August 2025 at 20:51 IST
Retail Inflation: 8 साल में सबसे निचले स्तर पर महंगाई, आम आदमी के लिए बड़ी राहत; खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती
Retail Inflation: महीने दर महीने खाद्य महंगाई दर -1.01 फीसदी गिरकर -1.76 फीसदी हो गई है। बताया गया है कि जुलाई, 2025 के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति में उल्लेखनीय गिरावट मुख्य रूप से अनुकूल आधार प्रभाव और दालों और उत्पादों, परिवहन और संचार, सब्जियों, अनाज और उत्पादों, शिक्षा, अंडे और चीनी और मिष्ठान्न की महंगाई दर में गिरावट के कारण है।
- बिजनेस न्यूज
- 3 min read

Retail Inflation, CPI data July 2025: देश में महंगाई दर में गिरावट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। यह खबर जनता के अलावा मोदी सरकार के लिए भी खास है। आज मंगलवार 8 अगस्त को जुलाई, 2025 के लिए All India Consumer Price Index (CPI) के आंकड़े सामने आ गए हैं। इसमें दिखा है कि जुलाई महीने में खुदरा महंगाई दर में 1.55 फीसदी की गिरावट आई है। इससे आम आदमी के लिए बड़ी राहत मिली है और खाने-पीने की चीजें सस्ती हुई हैं।
इस रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई, 2025 के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित मुद्रास्फीति दर (Inflation Rate) जुलाई, 2024 की तुलना में 1.55% (Provisional) है। जून, 2025 की तुलना में जुलाई, 2025 की मुख्य मुद्रास्फीति (महंगाई दर) में 55 आधार अंकों की गिरावट है। यह जून, 2017 के बाद सबसे कम महंगाई दर है। मतलब कि पिछले 8 वर्षों में महंगाई दर अपने सबसे निचले स्तर पर है।
CPI data July 2025: खाद्य महंगाई दर
खाने की चीजों की बात करें तो इसकी महंगाई दर में भी गिरावट आई है। यह गिरावट 2019 के बाद सबसे अधिक है। जुलाई, 2025 के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (CFPI) पर आधारित वर्ष-दर-वर्ष महंगाई दर जुलाई, 2024 की तुलना में1.76% गिरा है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए संगत मुद्रास्फीति दरें क्रमशः -1.74% और -1.90% हैं। पिछले 13 महीनों में सीपीआई (सामान्य) और सीएफपीआई के लिए अखिल भारतीय मुद्रास्फीति दरें नीचे दी गई हैं। जून, 2025 की तुलना में जुलाई, 2025 में खाद्य मुद्रास्फीति में 75 आधार अंकों की गिरावट देखी गई है। जुलाई, 2025 में खाद्य महंगाई दर जनवरी, 2019 के बाद सबसे कम है। वहीं, महीने दर महीने खाद्य महंगाई दर -1.01 फीसदी गिरकर -1.76 फीसदी हो गई है। बताया गया है कि जुलाई, 2025 के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति में उल्लेखनीय गिरावट मुख्य रूप से अनुकूल आधार प्रभाव और दालों और उत्पादों, परिवहन और संचार, सब्जियों, अनाज और उत्पादों, शिक्षा, अंडे और चीनी और मिष्ठान्न की महंगाई दर में गिरावट के कारण है।
CPI DATA JULY 2025: एक नजर में खबर
- सरकार ने जारी किया जुलाई महीने के लिए CPI Data
- पिछले 8 सालों में जुलाई में खुदरा महंगाई दर में सबसे बड़ी गिरावट
- महीने दर महीने (MoM) खुदरा महंगाई दर 2.10 फीसदी से घटकर 1.55 फीसदी
- खाद्य महंगाई दर -1.01 फीसदी से घटकर -1.76 फीसदी (MoM)
- शहरी महंगाई दर 2.56 फीसदी से घटकर 2.05 फीसदी (MoM)
- ग्रामीण महंगाई दर 1.72 फीसदी से घटकर 1.18 फीसदी (MoM)
- कोर महंगाई दर 4.4 फीसदी से घटकर 4.1 फीसदी (MoM)
इसे भी पढ़ें - 8th Pay Commission Update: जल्द ही लागू होगा 8वां वेतन, फिर 30 हजार पाने वाले सरकारी कर्मचारी को कितनी मिलेगी सैलरी? यहां समझिए
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 12 August 2025 at 20:51 IST