अपडेटेड 28 November 2025 at 12:11 IST
Republic India Economic Summit 2025 का धमाकेदार आगाज, अमिताभ कांत बोले- जल्द दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में आ जाएंगे
Republic India Economic Summit 2025: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क का इंडिया इकोनॉमिक समिट 2025 का शुक्रवार यानि 28 नवंबर को शानदार तरीके से आगाज हुआ।
- बिजनेस न्यूज
- 2 min read

Republic India Economic Summit 2025: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क का इंडिया इकोनॉमिक समिट 2025 का शुक्रवार यानि 28 नवंबर को शानदार तरीके से आगाज हुआ। रिपब्लिक टीवी पांचवीं बार इंडिया इकोनॉमिक समिट का आयोजन कर रहा है जिसमें अमिताभ कांत, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और हरदीप सिंह पुरी जैसी शख्सियत देश की अर्थव्यवस्था पर अपनी राय रखेंगी।
2025 के इंडिया इकोनॉमिक समिट का थीम "भारत का वैश्विक पल" यानि “India’s Global Moment” है, जो देश के बढ़ते आर्थिक प्रभाव, उभरते वैश्विक अवसरों और 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की उसकी महत्वाकांक्षी राह पर जोर देगा।
रिपब्लिक इंडिया इकोनॉमिक समिट 2025 का आगाज
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क का इंडिया इकोनॉमिक समिट 2025 शुरू हो चुका है जिसके पहले स्पीकर नीति आयोग के पूर्व CEO अमिताभ कांत हैं। उन्होंने इवेंट में अपने संबोधन के दौरान कहा कि “2014 में, भारत दोहरी बैलेंस शीट की समस्या से जूझ रहा था, कॉर्पोरेट्स की बैलेंस शीट पर भारी कर्ज था और बैंकों का एनपीए भी बहुत ज्यादा था”।
'दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होंगे'
उन्होंने आगे कहा- "तब भारतीय अर्थव्यवस्था को दुनिया की नाजुक पांच अर्थव्यवस्थाओं में से एक माना जाता था। इस दशक में, हम नाजुक पांच से टॉप 4 अर्थव्यवस्थाओं में आ गए हैं। डेढ़ साल में, हम दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएंगे।"
Advertisement
अमिताभ कांत ने कहा कि जैसा कि "प्रधानमंत्री मोदी ने कल घोषणा की है, परमाणु क्षेत्र को प्राइवेट सेक्टर के लिए खोला जाएगा, जिस पर अब तक पब्लिक सेक्टर का एकाधिकार रहा है। पिछले 3-4 सालों में, हमने अंतरिक्ष क्षेत्र और ड्रोन क्षेत्र को निजी भागीदारी के लिए खोल दिया है। अब, आप परमाणु विकास के इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवा कंपनियां आते देखेंगे। पिछले दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था की सबसे बड़ी विशेषताओं में से एक फ्री उद्यम की भावना का निर्माण रहा है। सरकार इसमें सहायक होगी और प्राइवेट सेक्टर विकास को गति देगा"।
ये भी पढे़ंः 'धर्म ध्वज पर जो उंगली उठाता है, उसकी उंगलियां काट देनी चाहिए...', अमरावती से नवनीत राणा ने किया ऐलान
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 November 2025 at 12:05 IST