अपडेटेड 24 March 2025 at 22:38 IST
रिजर्व बैंक ने 10 अरब डॉलर मूल्य की विदेशी मुद्रा की अदलाबदली की
तीन साल की अवधि के लिए अमेरिकी डॉलर/ भारतीय रुपये की खरीद/बिक्री अदलाबदली नीलामी को 2.23 गुना अभिदान मिला।
- बिजनेस न्यूज
- 1 min read

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वित्तीय प्रणाली में लंबी अवधि की तरलता बढ़ाने के लिए सोमवार को 10 अरब डॉलर मूल्य के अमेरिकी डॉलर एवं रुपये की अदलाबदली की। इस नीलामी को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली। आरबीआई ने बयान में कहा कि इस नीलामी के पहले चरण का निपटान 26 मार्च को और दूसरा 27 मार्च को संपन्न होगा।
तीन साल की अवधि के लिए अमेरिकी डॉलर/ भारतीय रुपये की खरीद/बिक्री अदलाबदली नीलामी को 2.23 गुना अभिदान मिला।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि उसे नीलामी के दौरान 325 बोलियां मिलीं। इनमें से 10.04 अरब डॉलर मूल्य की 96 बोलियों को स्वीकार कर लिया गया।
नीलामी में कटऑफ दर 5.86 रुपये निर्धारित की गई थी। यह अदलाबदली रिजर्व बैंक की एक साधारण खरीद/बिक्री विदेशी मुद्रा अदलाबदली वाली प्रकृति की थी। इस प्रक्रिया के तहत एक बैंक आरबीआई को अमेरिकी डॉलर बेचता है और साथ ही अदलाबदली अवधि (इस मामले में 36 महीने) के अंत में उतनी ही मात्रा में अमेरिकी डॉलर खरीदने के लिए सहमत होता है।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने पहले मैच में LSG को दिया धोखा! गंभीर, कोहली और रोहित के शर्मनाक रिकॉर्ड वाले क्लब में एंट्री
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 March 2025 at 22:38 IST