sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 19:06 IST, November 29th 2024

EPFO कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, ATM से निकलेगा PF का पैसा; जानिए कैसे?

ATM से PF का पैसा निकालने के लिए एक लिमिट भी तय की जाएगी, जिससे रिटायरमेंट के लिए सेविंग हो सके और साथ ही इमरजेंसी में लोगों का काम भी बन जाए।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
EPFO
ATM से निकलेगा PF का पैसा | Image: Instagram
Advertisement

EPFO 3.0: भारत के प्रोविडेंट फंड सिस्टम में सरकार बहुत जल्द बड़ा बदलाव लाने की तैयारी है। आने वाले समय में आपके PF का पैसा ATM से भी निकल सकता है। खबर है कि केंद्र सरकार EPFO 3.0 योजना शुरू करने का प्लान बना रही है।

बड़ी बात ये भी है कि ATM से PF का पैसा निकालने के लिए एक लिमिट भी तय की जाएगी, जिससे रिटायरमेंट के लिए सेविंग हो सके और साथ ही इमरजेंसी में लोगों का काम भी बन जाए।

कई बदलावों की तैयारी में सरकार

जानकारी के अनुसार ये पहल सरकार के महत्वाकांक्षी EPFO 3.0 प्लान का हिस्सा है। इसमें लोगों को कई नई सुविधाएं मिलने की संभावनाएं हैं। इसके तहत ATM का विकल्प भी दिया जा सकता है।

ATM से पैसा निकालने की मिल सकती है सुविधा

रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सदस्य जरूरत पड़ने पर अपने PF अकाउंट से ATM के जरिए फंड निकाल सकेंगे। सरकार के इस कदम के पीछे का उद्देश्य निकासी को सुविधाजनक बनाना है। अभी कुछ खास परिस्थितियों में ही कर्मचारियों को PF का पैसा निकला सकते हैं। कर्मचारियों को आंशिक निकासी के लिए आवेदन करना पड़ता है।

12% PF कंट्रीब्यूशन की लिमिट की भी तैयारी? 

इसके अलावा खबर ये भी है कि सरकार PF कर्मचारियों के योगदान पर 12 फीसदी की लिमिट को भी हटाने पर भी विचार कर रही है। कर्मचारियों को उनकी बचत के अनुसार योगदान करने का ऑप्शन दिया जाने की संभावना है, जिससे PF में अधिक राशि जमा हो सकती है। हालांकि नियोक्ता का योगदान सैलरी के हिसाब से तय किया जाएगा। बता दें कि फिलहाल कर्मचारियों को अपने बेसिक पे का 12 फीसदी ही PF में जमा कराना होता है।

रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि EPFO 3.0 योजना के तहत इन बड़े बदलावों की शुरुआत अगले यानी साल 2025 के मध्य तक हो सकती है। इससे कर्मचारियों के लिए सेविंग्स और पेंशन की सुविधा और भी आसान हो जाएगी।

वर्तमान में EPFO प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट फंड जमा करता है। इसमें कर्मचारी और नियोक्ता दोनों तरफ से सैलरी का 12 फीसदी योगदान दिया जाता है। इसके अलावा सरकार भी इस फंड पर सालाना ब्याज देती है।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी के बराबर कमाने में भारतीय को कितना समय लगेगा? वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट ने किया परेशान

Updated 19:10 IST, November 29th 2024