अपडेटेड 1 July 2024 at 08:34 IST
Petrol-Diesel Price 1st July: क्या सच में बदल गईं पेट्रोल-डीजल की कीमतें? लोगों को मिली थोड़ी राहत
Petrol-Diesel Price 1st July: 1 जुलाई की सुबह को डीजल-पेट्रोल की कीमतें जारी हुईं। यह कीमत तेल कंपनियों ने अपनी वेबसाइट पर जारी की।
- बिजनेस न्यूज
- 2 min read

Petrol-Diesel Price 1st July in Hindi: जुलाई का महीना शुरू हो गया है। ऐसे में साल के 6 महीने कब खत्म हो गए पता ही नहीं चला। बता दें कि आज यानि 1 जुलाई की सुबह को डीजल-पेट्रोल की कीमतें जारी हुईं। यह कीमत तेल कंपनियों ने अपनी वेबसाइट पर जारी की। ऐसे में लोगों को ताजा रेट और उसकी लिस्ट के बारे में पता होना जरूरी है। हालांकि इन रेटों में कोई खास बदलाव नहीं आया है। जी हां, रेट में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया गया है। ऐसे में जानते हैं क्या है पेट्रोल और डीजल की कीमतें...
मार्च में हुआ था बदलाव
इससे पहले तेल कंपनियों ने मार्च महीने में पेट्रोल और डीजल के भाव में कटौती करके लोगों को बड़ी राहत दी थी। हालांकि 2-2 रु. कटौती से भी लोगों को काफी फायदा हुआ था। उसके बाद से कोई भी खुशखबरी लोगों के सामने नहीं आई।
पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price in Hindi)
दिल्ली - पेट्रोल के रेट 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर हैं।
मुंबई - पेट्रोल के रेट 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर हैं।
कोलकाता - पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर हैं।
चेन्नई - पेट्रोल के रेट 100.75 रुपये और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर हैं।
नोएडा - पेट्रोल के रेट 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर हैं।
गुरुग्राम - पेट्रोल के रेट 95.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर हैं।
चंढ़ीगढ़ - पेट्रोल के रेट 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर हैं।
बेंगलुरु - पेट्रोल के रेट 99.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर हैं।
लखनऊ - पेट्रोल के रेट 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर हैं।
पटना - पेट्रोल के रेट 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर हैं।
Advertisement
कहां होती है पेट्रोल डीजल के दामों की लिस्ट जारी
बता दें कि हमारे देश में कई ऐसी तेल कंपनियां हैं जो यह लिस्ट जारी करती हैं। इन ऑयल कंपनी में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया आदि कंपनियों के नाम भी शामिल हैं।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 1 July 2024 at 08:33 IST