अपडेटेड 14 March 2024 at 21:00 IST

पेटीएम यूर्जस के लिए बड़ी खबर, 4 बैंक बनेंगे सिस्टम प्रोवाइडर,अब 15 मार्च के बाद क्या होगा?

Paytm App: पेटीएम एप को लेकर NPCI का बड़ा फैसला आया है।

Follow : Google News Icon  
Paytm
Paytm | Image: Pexels

Paytm App: पेटीएम एप को लेकर NPCI का बड़ा फैसला आया है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने ऐलान किया है कि उसने भारत की डिजिटल भुगतान फर्म पेटीएम को थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रदाता लाइसेंस प्रदान किया है।

यह लाइसेंस पेटीएम के ग्राहकों को UPI के माध्यम से भुगतान के लिए अपने ऐप का उपयोग जारी रखने की अनुमति देगा, क्योंकि इसकी बैंकिंग शाखा पेटीएम पेमेंट्स बैंक कुछ मानदंडों का अनुपालन न करने के कारण नियामक कार्रवाई के बाद 15 मार्च तक परिचालन बंद कर देगी।

4 बैंक बनेंगे पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर

एनपीसीआई ने बयान में कहा कि एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक पेटीएम के लिए भुगतान प्रणाली प्रदाता (पीएसपी) बैंकों के रूप में काम करेंगे।

यस बैंक वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) से जुड़े मौजूदा एवं नए यूपीआई कारोबारियों के लिए व्यापारी अधिग्रहण बैंक के रूप में भी काम करेगा। एनपीसीआई ने कहा कि ‘@पेटीएम’ हैंडल को यस बैंक पर दोबारा प्रेषित किया जाएगा।

Advertisement

भुगतान प्रणालियों का संचालन करने वाले एनपीसीआई ने कहा, ‘‘यह इंतजाम पेटीएम के मौजूदा उपयोगकर्ताओं और कारोबारियों को यूपीआई लेनदेन और स्वतःभुगतान (ऑटोपे) की सहमति को निर्बाध ढंग से जारी रखने में सक्षम बनाएगा।’’

पेटीएम को सलाह दी गई है कि जहां भी जरूरी हो, सभी मौजूदा हैंडल और सहमतियों को जल्द-से-जल्द नए भुगतान प्रणाली प्रदाता बैंकों में स्थानांतरित कर लें।

Advertisement

एनपीसीआई का यह फैसला रिजर्व बैंक की उस समयसीमा से एक दिन पहले आया है, जिसमें पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के ग्राहकों और कारोबारियों को 15 मार्च तक अपने खाते अन्य बैंकों में स्थानांतरित करने के लिए कहा गया है।

पेटीएम की सहयोगी इकाई पीपीबीएल को रिजर्व बैंक ने पिछले महीने लगातार नियामकीय अनुपालन में नाकाम रहने पर खाते में जमा और टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया था।

(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)

ये भी पढ़ेंः 'केरल में लागू नहीं होगा CAA', तमिलनाडु-बंगाल के बाद CM पिनाराई विजयन का बड़ा ऐलान

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 14 March 2024 at 19:19 IST