अपडेटेड 2 August 2024 at 14:37 IST
Microfinance Industry Network: सूक्ष्म वित्त क्षेत्र के स्व-नियामक संगठन माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क (एमएफआईएन) ने शुक्रवार को कहा कि इस क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं ने परिपक्वता का प्रदर्शन किया है। इनमें से कई ने पिछले कुछ महीनों में ब्याज दरों में कमी की है।
बयान में कहा गया, ब्याज दरों में 150 आधार अंकों तक की कटौती की गई है। यह कटौती ऐसे समय की गई जब संस्थाओं के लिए कोष की लागत ऊंची बनी हुई है।
एमएफआईएन ने कहा कि माइक्रोफाइनेंस (सूक्ष्म वित्त) इकाइयां अपने ग्राहकों को लाभ देने में सक्षम रही हैं, जो बेहतर प्रौद्योगिकी को अपनाने और वित्तपोषण के स्रोतों में विविधता लाने से संभव हुआ है।
एमएफआईएन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं निदेशक आलोक मिश्रा ने कहा कि ये स्वैच्छिक कदम भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमों तथा उद्योग आचार संहिता से परे हैं। यह जिम्मेदार ऋण प्रथाओं के प्रति क्षेत्र की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
पब्लिश्ड 2 August 2024 at 14:37 IST