अपडेटेड 2 August 2024 at 14:25 IST
Zomato Shares: जोमैटो के शेयर में उछाल, 12 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा
Zomato Shares: ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो का शेयर 12 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया है।
- बिजनेस न्यूज
- 2 min read

Zomato Shares: होटल तथा रेस्तरां से खाद्य पदार्थों की खरीद का विकल्प पेश करने वाले ऑनलाइन मंच जोमैटो के शेयर में शुक्रवार को 12 प्रतिशत से अधिक तेजी आई।
कंपनी के अप्रैल-जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ कई गुना होकर 253 करोड़ रुपये दर्ज होने की जानकारी देने के बाद उसके शेयर में तेजी आई।
एनएसई पर जोमैटो का शेयर 12.14 प्रतिशत बढ़कर 262.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। बीएसई पर यह 12.13 प्रतिशत बढ़कर 262.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।
कारोबार के दौरान एक समय एनएसई तथा बीएसई पर जोमैटो का शेयर 19 प्रतिशत तक बढ़कर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 278.70 रुपये और 278.45 रुपये पर पहुंच गया था।
Advertisement
जोमैटो ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, उसका चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना होकर 253 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ सिर्फ दो करोड़ रुपये था।
चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में उसकी परिचालन आय 74 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 4,206 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष अप्रैल-जून में 2,416 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में कुल व्यय बढ़कर 4,203 करोड़ रुपये हो गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 2,612 करोड़ रुपये था।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 2 August 2024 at 14:25 IST