अपडेटेड 6 October 2024 at 10:27 IST

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4.74 लाख करोड़ रुपये घटा

Sensex companies: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4.74 लाख करोड़ रुपये घटा है।

Follow : Google News Icon  
Dalal Street
सेंसेक्स | Image: PTI

Sensex companies: सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से नौ के बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 4,74,906.18 करोड़ रुपये की गिरावट आई। इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक को हुआ।

पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और विदेशी कोषों की सतत निकासी से बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 3,883.4 अंक या 4.53 प्रतिशत नीचे आया।

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) 1,88,479.36 करोड़ रुपये घटकर 18,76,718.24 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 72,919.58 करोड़ रुपये घटकर 12,64,267.35 करोड़ रुपये रही। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 53,800.31 करोड़ रुपये घटकर 9,34,104.32 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 47,461.13 करोड़ रुपये घटकर 8,73,059.59 करोड़ रुपये रह गया।

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मूल्यांकन 33,490.86 करोड़ रुपये घटकर 6,14,125.65 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 27,525.46 करोड़ रुपये घटकर 6,69,363.31 करोड़ रुपये पर आ गया।

Advertisement

आईटीसी की बाजार हैसियत 24,139.66 करोड़ रुपये घटकर 6,29,695.06 करोड़ रुपये पर आ गई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 21,690.43 करोड़ रुपये घटकर 15,37,361.57 करोड़ रुपये रह गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मूल्यांकन 5,399.39 करोड़ रुपये घटकर 7,10,934.59 करोड़ रुपये पर आ गया।

हालांकि, इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 4,629.64 करोड़ रुपये बढ़कर 7,96,527.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Advertisement

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एलआईसी का स्थान रहा।

ये भी पढ़ें: Maharashtra: मुंबई में दुकान समेत इमारत में लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 6 October 2024 at 10:27 IST