अपडेटेड 6 October 2024 at 10:21 IST

Maharashtra: मुंबई में दुकान समेत इमारत में लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत

Maharashtra: मुंबई में दुकान-सह-आवासीय इमारत में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई है।

Follow : Google News Icon  
The Haryana Cabinet approved the Haryana Honourable Disposal of Dead Body Bill, 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Maharashtra: मुंबई में रविवार सुबह दो मंजिला दुकान-सह-आवासीय इमारत में आग लगने से सात वर्षीय बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर चेंबूर इलाके की सिद्धार्थ कॉलोनी में हुई।

उन्होंने बताया कि इमारत के भूतल का इस्तेमाल दुकान के रूप में और ऊपरी मंजिल का इस्तेमाल आवास के रूप में किया जाता था।

उन्होंने बताया कि आग भूतल पर स्थित दुकान में बिजली के तारों और अन्य उपकरणों में लगी और बाद में इसने ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में पांच लोग झुलस गए। उन्हें राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान पारिस गुप्ता (7), मंजू प्रेम गुप्ता (30), अनीता गुप्ता (39), प्रेम गुप्ता (30) और नरेंद्र गुप्ता (10) के रूप में हुई है।

Advertisement

आग लगने के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 4th Day: चौथे दिन मां कुष्मांडा को लगाएं उनकी प्रिय चीज का भोग, नोट करें रेसिपी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 6 October 2024 at 10:21 IST