Published 10:21 IST, October 6th 2024
Maharashtra: मुंबई में दुकान समेत इमारत में लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत
Maharashtra: मुंबई में दुकान-सह-आवासीय इमारत में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई है।
Maharashtra: मुंबई में रविवार सुबह दो मंजिला दुकान-सह-आवासीय इमारत में आग लगने से सात वर्षीय बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर चेंबूर इलाके की सिद्धार्थ कॉलोनी में हुई।
उन्होंने बताया कि इमारत के भूतल का इस्तेमाल दुकान के रूप में और ऊपरी मंजिल का इस्तेमाल आवास के रूप में किया जाता था।
उन्होंने बताया कि आग भूतल पर स्थित दुकान में बिजली के तारों और अन्य उपकरणों में लगी और बाद में इसने ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में पांच लोग झुलस गए। उन्हें राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान पारिस गुप्ता (7), मंजू प्रेम गुप्ता (30), अनीता गुप्ता (39), प्रेम गुप्ता (30) और नरेंद्र गुप्ता (10) के रूप में हुई है।
आग लगने के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 10:21 IST, October 6th 2024