अपडेटेड 5 November 2024 at 11:53 IST

L&T 1,407 करोड़ रुपये में E2E Networks में खरीदेगा 21 प्रतिशत हिस्सेदारी

L&T: एलएंडटी 1,407 करोड़ रुपये में ई2ई नेटवर्क्स में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।

Follow : Google News Icon  
Larsen & Toubro
लार्सन एंड टुब्रो | Image: Shutterstock

L&T: बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) क्लाउड सेवा कंपनी ई2ई नेटवर्क्स लिमिटेड में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,407.02 करोड़ रुपये में खरीदेगी।

एलएंडटी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ‘‘ कंपनी ने ई2ई नेटवर्क्स लिमिटेड में 21 प्रतिशत तक हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए पांच नवंबर 2024 को एक निवेश समझौता किया है।’’

कंपनी सूचना के अनुसार, एलएंडटी तरजीही आवंटन के जरिये 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 1,079.27 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। द्वितीयक अधिग्रहण के माध्यम से अतिरिक्त छह प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 327.75 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

ई2ई नेटवर्क्स में हिस्सेदारी का अधिग्रहण 31 दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है।

Advertisement

एलएंडटी ई2ई नेटवर्क्स में नियंत्रण हासिल नहीं करेगी।

दिल्ली स्थित ई2ई नेटवर्क्स लिमिटेड एक भारतीय क्लाउड कंपनी है जो अपने ग्राहकों को सार्वजनिक क्लाउड सेवाएं प्रदान करती है।

Advertisement

लार्सन एंड टुब्रो 27 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो कई भौगोलिक क्षेत्रों में परिचालन करती है।

ये भी पढ़ें: Suzuki Motorcycle India की बिक्री अक्टूबर में 19 प्रतिशत बढ़कर 1,20,055 इकाई

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 5 November 2024 at 11:53 IST