अपडेटेड 5 November 2024 at 11:48 IST

Suzuki Motorcycle India की बिक्री अक्टूबर में 19 प्रतिशत बढ़कर 1,20,055 इकाई

Suzuki Motorcycle India sales rise: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की बिक्री अक्टूबर में 19 प्रतिशत बढ़कर 1,20,055 इकाई रही।

Follow : Google News Icon  
Top three 2W with highest retail sales in June.
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया | Image: Republic

Suzuki Motorcycle India sales rise: जापानी दोपहिया वाहन विनिर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल की भारत में वाहनों की बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 1,20,055 इकाई हो गई। 

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमपीआईएल) ने मंगलवार को बताया, घरेलू बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ सर्वाधिक 1,04,940 इकाई रही, जबकि अक्टूबर 2023 में यह 84,302 इकाई थी। 

ये भी पढ़ें: विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से घरेलू बाजारों में गिरावट

कंपनी ने कहा, निर्यात समीक्षाधीन महीने में सात प्रतिशत घटकर 15,115 इकाई रह गया, जो पिछले साल इसी महीने में 16,205 इकाई था। 

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक केनिची मेडा ने कहा, ‘‘ बिक्री का रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचना सुजुकी में हम सभी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।’’ 

Advertisement

ये भी पढ़ें: रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.13 प्रति डॉलर पर

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 5 November 2024 at 11:48 IST