अपडेटेड 13 March 2025 at 12:03 IST
लधानी समूह 5 साल में करेगा होटल व्यवसाय में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश
Ladhani Group: लधानी समूह पांच साल में होटल व्यवसाय में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
- बिजनेस न्यूज
- 2 min read

Ladhani Group: लधानी समूह अपनी विस्तार योजनाओं के तहत अगले तीन से पांच वर्षों में अपने आतिथ्य कारोबार में लगभग 3,000 करोड़ रुपये निवेश करने तथा अपने कमरों की संख्या को तीन गुना कर 1,500 करने की योजना बना रहा है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
समूह ने हरिद्वार और अयोध्या में अपनी दो आगामी संपत्तियों के लिए ताज समूह के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। समूह अन्य अंतरराष्ट्रीय शृंखलाओं के साथ भी चर्चा कर रहा है।
समूह के कार्यकारी निदेशक परितोष लधानी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “तो, अगर सब कुछ समय पर हुआ, तो अगले तीन साल में हम 1,000 और कमरे जोड़ देंगे। वर्तमान 500 से बढ़कर हमारे पास 1,500 कमरे हो जाएंगे।”
निवेश के बारे में लधानी ने कहा, “और 1,000 होटलों के लिए कुल निवेश लगभग 3,000 करोड़ रुपये होगा।”
Advertisement
ओबेरॉय समूह के होटलों का संचालन करने वाली ईस्ट इंडिया होटल्स लिमिटेड (ईआईएच) ने इसी महीने लधानी समूह के साथ साझेदारी में ऋषिकेश में दो नए रिजॉर्ट्स की घोषणा की।
समूह की प्रमुख कंपनी एसएलएमजी बेवरेजेज के संयुक्त प्रबंध निदेशक लधानी ने कहा, “हमारे पास आतिथ्य के लिए बेहतरीन योजनाएं हैं। ताज के अलावा, हमने हाल ही में ओबेरॉय के साथ समझौता किया है और मैं कुछ बड़ी अंतरराष्ट्रीय शृंखलाओं, खास तौर पर आगरा के लिए रिट्ज कार्लटन और फोर सीजन्स के संपर्क में हूं।”
Advertisement
लधानी ने कहा कि वह समूह के होटल कारोबार को लेकर ‘आशावादी’ हैं।
समूह ने लखनऊ में बनने वाली दो और होटल संपत्तियों के लिए हस्ताक्षर किए हैं।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 13 March 2025 at 12:03 IST