अपडेटेड 17 September 2025 at 17:24 IST
PM मोदी की एक चाल से बाजार से ट्रंप टैरिफ का खौफ काफूर? लगातार तीसरे दिन मार्केट गुलजार, SENSEX और NIFTY में उछाल
Stock Market: यहां बता दें कि दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में संयुक्त राज्य अमेरिका के अधिकारियों के एक दल ने मंगलवार को भारत के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ "सकारात्मक और दूरदर्शी" चर्चा की, और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को शीघ्र पूरा करने के लिए प्रयासों को तेज करने का निर्णय लिया गया।
- बिजनेस न्यूज
- 3 min read

Stock Market: आज शेयर बाजार एक बार फिर से और लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ है। बुधवार के सत्र में Sensex 313.02 अंक या 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,693.71 अंक पर बंद हुआ, जबकि Nifty 91.15 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,330.25 अंक पर बंद हुआ। NSE के आंकड़ों के अनुसार, क्षेत्रीय इंडेक्स में ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, तेल एवं गैस में सबसे अधिक तेजी रही, जबकि धातु और टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं में सबसे अधिक गिरावट आई। बीते दिनों ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ की वजह से भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दिखी थी, जिसमें अब सकारात्मक सुधार दिख रहा है।
बाजार में तेजी के कई सारे कारण हो सकते हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाजार में यह तेजी हालिया जीएसटी सुधार, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के लिए प्रयासों में सकारात्मक चर्चा को लेकर है। इसके साथ ही इसमें मध्यम मुद्रास्फीति भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीएसटी सुधार पहल को लोगों ने काफी सराहा। इससे बाजार को भी काफी फायदा हुआ। वहीं, अब ट्रंप टैरिफ पर भी सकारात्मक चर्चाएं दिख रही हैं।
भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के फिर से शुरू होने से बाजारों में तेजी - एक्सपर्ट
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के फिर से शुरू होने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों से भारतीय शेयर बाजारों में तेजी बनी रही। मजबूत घरेलू निवेश, मुद्रा स्थिरता और अनुकूल भू-राजनीतिक गतिशीलता बाजार के लिए निकट भविष्य में सकारात्मक दृष्टिकोण बना रही है।"
आज जिस बात ने सबका ध्यान खींचा, वह थी ऑन डिमांड होम सर्विसेज देने वाली एक प्लेटफॉर्म, अर्बन कंपनी का बाजार में डेब्यू। कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 64 प्रतिशत बढ़कर 169 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। शुरुआती भाव की तुलना में, यह 4.2 प्रतिशत बढ़ा।
सभी क्षेत्रों में खरीदारी की रुचि फिर से जगा दी है। - एक्सपर्ट
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, एसबीआई सिक्योरिटीज के तकनीकी अनुसंधान और डेरिवेटिव प्रमुख सुदीप शाह ने कहा, "भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता से मिले उत्साहजनक संकेतों ने सभी क्षेत्रों में खरीदारी की रुचि फिर से जगा दी है। अब बाजार सहभागियों का ध्यान पूरी तरह से आज रात अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत नतीजों और भविष्य पर केंद्रित होगा, क्योंकि बाजार व्यापक रूप से ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद कर रहे हैं।"
Advertisement
भारत और अमेरिका के बीच सकारात्मक व्यापार चर्चा
यहां बता दें कि दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में संयुक्त राज्य अमेरिका के अधिकारियों के एक दल ने मंगलवार को भारत के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ "सकारात्मक और दूरदर्शी" चर्चा की, और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को शीघ्र पूरा करने के लिए प्रयासों को तेज करने का निर्णय लिया गया।
ये भी पढ़ें - ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख एक दिन और बढ़ाई गई, आज हर हाल में कर लें फाइल वरना हो जाएगा नुकसान
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 17 September 2025 at 17:22 IST