अपडेटेड 31 July 2024 at 10:40 IST

रुपया शुरुआती कारोबार में एक पैसे की बढ़त के साथ 83.72 प्रति डॉलर पर खुला

रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में एक पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.72 पर खुला।

Follow : Google News Icon  
2000 rupee notes
शेयर बाजार में रुपए में बढ़त | Image: Republicworld

रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में एक पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.72 पर खुला। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि ने विदेशों में डॉलर की गिरावट के बाद रुपये की बढ़त को सीमित किया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.72 प्रति डॉलर पर खुला जो पिछले बंद भाव से एक पैसे की बढ़त है। शुरुआती सौदों में उसने 83.70 से 83.72 प्रति डॉलर के बीच सीमित दायरे में कारोबार किया।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.36 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.80 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरा रहा और शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर यह 62.35 अंक की बढ़त के साथ 81,517.75 अंक पर कारोबार कर रहा था।

Advertisement

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 5,598.64 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: कैंसर के इलाज के बीच हिना खान ने मुंडवाया सिर, शेयर किया वीडियो

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 31 July 2024 at 10:40 IST