अपडेटेड 6 December 2025 at 18:09 IST
India USA Trade Talk: भारी टैरिफ से मिलेगी राहत? भारत-अमेरिका इस दिन से नई दिल्ली में करेंगे ट्रेड वार्ता, जानिए पूरी खबर
India USA Trade Talk: संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ बीटीए को अंतिम रूप देने के लिए कई दौर की बातचीत हो चुकी है। दोनों देशों के नेतृत्व के निर्देशों के बाद फरवरी में औपचारिक रूप से प्रस्तावित बीटीए का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार को दोगुने से भी ज्यादा बढ़ाना है, जो वर्तमान 191 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2030 तक 500 अरब अमेरिकी डॉलर हो जाएगा।
- बिजनेस न्यूज
- 3 min read

India USA Trade Talk: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तनाव के बीच एक राहत की खबर सामने आई है। जी हां, न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आगामी 10 दिसंबर से भारत और अमेरिका के बीच नई दिल्ली में ट्रेड पर वार्ता होने जा रही है।
मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते अगस्त में भारत पर 50 फीसदी का भारी टैरिफ लगाया था। इसमें 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ बस इसलिए लगाया गया था क्योंकि भारत रूस से कच्चे तेल की खरीदारी करता है। ट्रंप ने आरोप लगाया था कि भारत के द्वारा तेल खरीदारी से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल रूस, यूक्रेन के साथ युद्ध में करता है। अब टैरिफ वॉर के बीच भारत और अमेरिका नई दिल्ली में ट्रेड वार्ता करने जा रहे है, जिसे एक राहत की बात मानी जा रही है।
BTA पर बातचीत को आगे बढ़ाने का उद्देश्य
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) 10 दिसंबर से नई दिल्ली में व्यापार वार्ता करने वाले हैं, सरकारी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। चर्चा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर बातचीत को आगे बढ़ाना है।
28 नवंबर को भारत की ओर से इस सौदे के मुख्य वार्ताकार, वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा था कि भारत को चालू कैलेंडर वर्ष के भीतर भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है।
फिक्की की वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने संकेत दिया कि वैश्विक व्यापार स्थितियों में हाल के बदलावों के बावजूद वार्ता में काफी प्रगति हुई है। अब तक हुई वार्ताओं पर विचार करते हुए सचिव ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारी अपेक्षाएं....हम बहुत आशावादी हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि हम इसी कैलेंडर वर्ष के भीतर कोई समाधान निकाल लेंगे।"
व्यापार को 500 अरब डॉलर बढ़ाने का लक्ष्य
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और अमेरिका ने शुरू में 2025 तक भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के पहले चरण को पूरा करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अमेरिकी व्यापार नीति परिदृश्य में टैरिफ सहित नए घटनाक्रम हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त से भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया और कुछ दिनों बाद भारत द्वारा रूसी तेल की निरंतर खरीद का हवाला देते हुए 25 प्रतिशत की और वृद्धि कर दी। अमेरिका ने भी कई ऐसे देशों पर, जिनके साथ उसका व्यापार घाटा है, पारस्परिक टैरिफ लगाया था।
Advertisement
संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ बीटीए को अंतिम रूप देने के लिए कई दौर की बातचीत हो चुकी है। दोनों देशों के नेतृत्व के निर्देशों के बाद फरवरी में औपचारिक रूप से प्रस्तावित बीटीए का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार को दोगुने से भी ज्यादा बढ़ाना है, जो वर्तमान 191 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2030 तक 500 अरब अमेरिकी डॉलर हो जाएगा। इस वार्ता की घोषणा सबसे पहले इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा के दौरान की गई थी।
ये भी पढ़ें - भारत-रूस का द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य 100 अरब डॉलर का है, जिसे हम 2030 से पहले ही हासिल कर लेंगे- भारत मंडपम से बोले PM मोदी
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 6 December 2025 at 18:09 IST